Duleep Trophy Tournament: इन दिनों भारत में दिलीप ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. दिलीप ट्रॉफी बीसीसीआई का एक घरेलू टूर्नामेंट है जिसमें सिर्फ भारत के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार कुछ ऐसा हुआ था जब विदेशी स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पीटरसन ने उस समय दिलीप ट्रॉफी के सिर्फ दो ही मैचों में रनों की बारिश कर दी थी.
इंग्लैंड-ए टीम के सदस्य के रूप में
अपने समय खूंखार बल्लेबाज रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने 2003-04 में इंग्लैंड-ए टीम के सदस्य के रूप में भारत दौरे पर आए थे. दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए उन्हें भारतीय गेंदबाजों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने इस अनुभव को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया.
विदेशी टीम को आमंत्रित किया गया था
असल में 2004 के दिलीप ट्रॉफी में सिर्फ केविन पीटरसन ही नहीं बल्कि मैट प्रायर, साइमन जोन्स और जेम्स ट्रेडवेल जैसे कई अन्य इंग्लिश क्रिकेटर भी खेले थे. उस समय पीटरसन नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. यह दिलचस्प है कि यह पहली बार था जब दिलीप ट्रॉफी में किसी विदेशी टीम को आमंत्रित किया गया था
दिलीप ट्रॉफी काफी अच्छी गुजरी थी
केविन पीटरसन के लिए 2004 में खेली गई दिलीप ट्रॉफी काफी अच्छी गुजरी थी. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 86.25 की औसत से 345 रन स्कोर किए थे. इस दौरान पीटरसन ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था. हालांकि पीटरसन की शानदार पारियों के बावजूद इंग्लैंड ए ने दोनों मुकाबले गंवा दिए थे. दोनों ही मैचों में पीटरसन की पारियों पर पानी फिर गया था.
बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2024 में केवल भारतीय क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिलता है. इस बार भी इस प्रतियोगिता में चार भारतीय टीमों - भारत टीम ए, भारत टीम बी, भारत टीम सी और भारत टीम डी ने भाग लिया है.