trendingNow12613437
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

पहला टी20 मैच हारते ही घबरा गए इंग्लैंड के कप्तान! भारत दौरे पर इसे बताया सबसे बड़ा खतरा

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद कहा कि भारतीय परिस्थितियों में स्पिनरों को खेलना चुनौती बनी रहेगी और उनके बल्लेबाजों को पांच मैच की सीरीज में वापसी करने के लिए इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा.

पहला टी20 मैच हारते ही घबरा गए इंग्लैंड के कप्तान! भारत दौरे पर इसे बताया सबसे बड़ा खतरा
Tarun Verma |Updated: Jan 23, 2025, 01:01 PM IST
Share

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद कहा कि भारतीय परिस्थितियों में स्पिनरों को खेलना चुनौती बनी रहेगी और उनके बल्लेबाजों को पांच मैच की सीरीज में वापसी करने के लिए इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा. इंग्लैंड की टीम बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की स्पिन तिकड़ी के सामने 132 रन आउट हो गई. भारत ने केवल 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके सीरीज में शुरुआती बढ़त बनाई.

पहला टी20 मैच हारते ही घबरा गए इंग्लैंड के कप्तान!

जोस बटलर ने ईडन गार्डन्स में मैच के बाद कहा, ‘हम उस तरह का खेल नहीं खेल पाए जैसा कि खेलना चाहते थे. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमारे कुछ बल्लेबाज पहली बार उनके कुछ गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. उनके प्रदर्शन पर गौर करना अच्छा होगा. हर कोई अच्छा खेलना चाहता है और उन पर दबाव बनाना चाहता है. हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं, जिसका हम बचाव कर सकें.’ इंग्लैंड के कप्तान ने स्वीकार किया कि स्पिन भारत में लगातार चुनौती बनी रहेगी और उन्होंने अपनी टीम से इससे निपटने के लिए व्यक्तिगत रणनीति तैयार करने का अनुरोध किया.

भारत दौरे पर इसे बताया सबसे बड़ा खतरा

जोस बटलर ने कहा, ‘हमारे पास वास्तव में अच्छे खिलाड़ी हैं और हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ उन्हें स्पिन का काफी सामना करना पड़ेगा. हमारा मानना है कि हमें हर मैच में कम से कम तीन स्पिनर का सामना करना पड़ेगा. हमें उन पर दबाव बनाने के लिए अपनी व्यक्तिगत रणनीति के साथ खेलना होगा.’ हार के बावजूद बटलर ने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट के अपने आक्रामक ब्रांड से नहीं हटेगा जो 2015 से उनकी पहचान रही है.

भारत सीरीज में 1-0 से आगे

जोस बटलर ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में हम हमेशा आक्रामक खेल खेलने का प्रयास करते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि 2015 के बाद से हमारा सीमित ओवरों की क्रिकेट में खेलने का यही तरीका रहा है और हम वास्तव में कभी इससे पीछे नहीं हटे हैं.’ बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम ने बुधवार को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Read More
{}{}