trendingNow12829578
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद चढ़ गया हेड कोच का पारा, सरेआम इनपर फोड़ दिया ठीकरा

रिकॉर्ड 608 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र में 271 रन पर सिमट गई. भारत की सीरीज बराबर करने वाली जीत में कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए.

IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद चढ़ गया हेड कोच का पारा, सरेआम इनपर फोड़ दिया ठीकरा
Tarun Verma |Updated: Jul 07, 2025, 12:35 PM IST
Share

एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों 336 रनों से करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने स्वीकार किया कि मेजबान टीम अपनी इच्छानुसार नहीं खेल पाई और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. रिकॉर्ड 608 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र में 271 रन पर सिमट गई. भारत की सीरीज बराबर करने वाली जीत में कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए.

शर्मनाक हार के बाद चढ़ गया हेड कोच का पारा

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा, 'हम पांच दिनों तक दूसरे नंबर पर रहे. भारत ने असाधारण खेल दिखाया. शुभमन गिल ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया. हम इस पर वैसा नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे और भारत पूरी तरह से जीत का हकदार था. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का हमारा फैसला गलत साबित हुआ. हमने उम्मीद नहीं की थी कि पिच इतना अच्छा खेलेगी.'

अपने बयान से मचाई सनसनी

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि एक समय पहली पारी में हमने भारत के पांच विकेट 200 पर गिरा दिए थे, लेकिन उस स्थिति का फायदा नहीं उठा पाए. भारत ने 587 रन बना दिए, जहां से हम खेल में पीछे हो गए. हालांकि हमारे लिए पहली पारी में ब्रूक और स्मिथ ने 300 से ऊपर की साझेदारी की, जो शानदार थी.

कोच ने बताया हार का बड़ा कारण

ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि हम अपनी योजनाओं को लेकर सख्त नहीं रहे, जो चिंताजनक है. यह पूछे जाने पर कि क्या जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने जीत हासिल करने का अवसर खो दिया, ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा, 'मुझे लगता है कि आकाश दीप ने उस पिच पर शानदार गेंदबाजी की. जाहिर है कि वह इस तरह के विकेटों पर खेलते हुए बड़ा हुआ है और उसने अपनी लंबाई पर गेंद डाली, वह पिच का उपयोग करने में सक्षम था. वह असाधारण था.' ब्रेंडन मैक्कुलम ने लॉर्ड्स में होने वाले अगले टेस्ट में, जो 10 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोफ्रा आर्चर के खेलने की संभावना जताई.

Read More
{}{}