trendingNow12868562
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

‘डीएसपी‘ ही नहीं इस खास नाम से बुलाती है सिराज को इंग्लैंड की टीम, ब्रॉड ने किया दिलचस्प खुलासा

इंग्लिश टीम ने  सिराज का यह खास तरह का नाम उनके मैदान पर अक्रामक रवैये को देखते हुए रखा. खासकर सिराज ने लॉर्ड्स में बेन डकेट को आउट करने के बाद जिस अंदाज में उनको विदाई दी थी इंग्लैंट टीम ने उस रवैये की वजह से सिराज का ये खास नाम रखा.
 

England calls siraj by this name
England calls siraj by this name
abhay tiwari|Updated: Aug 05, 2025, 06:50 PM IST
Share

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम को लेकर खुलासा किया है. ब्रॉड ने बताया कि इंग्लैंड की टीम खासकर बेन डकेट सिराज को ‘ Mr Angry’ के नाम से बुलाती हैं. इंग्लिश टीम ने  सिराज का यह खास तरह का नाम उनके मैदान पर अक्रामक रवैये को देखते हुए रखा. खासकर सिराज ने लॉर्ड्स में बेन डकेट को आउट करने के बाद जिस अंदाज में उनको विदाई दी थी इंग्लैंट टीम ने उस रवैये की वजह से सिराज का ये खास नाम रखा.

 

सिराज का ओवल में खूंखार परफॉर्मेंस

 

ओवल में भारतीय टीम की जीत में सिराज का बेहद अहम योगदान रहा. सिराज ने भारतीय टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लेकर सामने वाली टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत ने ये मुकाबला बेहद ही कम रनों के अंतर से जीतकर ओवल में इतिहास रच दिया. सिराज ने न सिर्फ इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया बल्कि पूरे सीरीज में उन्होंने अकेले 23 विकेट लेने का कारनामा किया. बुमराह की गैरमौजूदगी गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता. 

 

ब्रॉड ने की सिराज की तारीफ

 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिराज को लेकर कहा, ‘ मुजे सिराज का ये अक्रामक अंदाज बेहद पसंद आता है. मुझे इस सीरीज में सिराज का खेल बहुत पसंद आया उन्होंने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया.  साथ ही उन्होंने ये भी कहा सिराज हर जगह मौजूद रहते हैं, चाहे वो विकेट लेना हो या फिर टेलीविजन स्क्रीन पर दिखना वे हमेशा मुस्कराते दिखते हैं. सिराज के इस अंदाज को इंग्लैंड का खेमा खूब पसंद करता है.’

 

सिराज को झेलना पड़ा था जुर्माना 

 

सिराज के बेन डकेट को आउट करने बाद सेलीब्रेशन की जिसके चलते आईसीसी ने उनके ऊपर अचार संहीता के उल्लंधन के चलते मैच फीस से 15 प्रतीशत का जुर्माना झेलना पड़ा. ये मामला लॉर्डस में बेन डकेट को आउट करने के बाद का है. 

 

Read More
{}{}