trendingNow12647478
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

इंग्लैंड में नहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दम! दिग्गज का अपनी ही टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का मानना ​​है कि जोस बटलर की अगुआई वाली टीम के पास 50 ओवर के मैच खेलने का इतना अनुभव नहीं है कि उसे 19 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का गंभीर दावेदार कहा जा सके.

इंग्लैंड में नहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दम! दिग्गज का अपनी ही टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 15, 2025, 04:18 PM IST
Share

England Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू ही होने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस ICC टूर्नामेंट में शामिल सभी 8 टीमों ने कमर कस ली है. इस बीच इंग्लैंड की टीम को लेकर उनके ही एक पूर्व क्रिकेटर ने हैरान करने वाला बयान दिया है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का मानना ​​है कि जोस बटलर की अगुआई वाली टीम के पास 50 ओवर के मैच खेलने का इतना अनुभव नहीं है कि उसे 19 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का गंभीर दावेदार कहा जा सके.

इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब

2023 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने 14 में से सिर्फ चार वनडे जीते हैं. हाल ही में भारत में 0-3 से सीरीज स्वीप का सामना किया, जो कि व्हाइट-बॉल हेड कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम की पहली सीरीज थी. चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड अपने लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा. इन टीमों से इंग्लैंड को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

क्या बोले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर?

मार्क बुचर ने कहा, 'मुझे याद है कि 90 के दशक में जब इंग्लैंड गर्मियों के दौरान तीन टेक्साको ट्रॉफी मैच खेलता था, तो इंग्लैंड के 50 ओवर के क्रिकेट का कुल योग गर्मियों में तीन से छह मैच होता था. वे भारतीय टीमों, या वेस्टइंडीज की टीमों या ऑस्ट्रेलियाई टीमों के खिलाफ खेलते थे.' बुचर ने विजडन क्रिकेट वीकली पॉडकास्ट पर कहा, 'उनके और हमारे खिलाड़ियों के बीच कैप की संख्या में अंतर दूसरी टीम के खिलाड़ियों से तीन गुना ज़्यादा था. हम अब उस स्थिति में वापस आ गए हैं, जहां भारत के खिलाड़ियों की कैप की संख्या उदाहरण के लिए जोस बटलर जैसे किसी खिलाड़ी से कम से कम दो से एक या तीन से एक अधिक होगी.'

भारत में इंग्लैंड को मिली 0-3 की वनडे सीरीज की हार में तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने खेले गए दो मैचों में 139 रन दिए. एटकिंसन को सिर्फ दो लिस्ट ए मैच खेलने के बाद 2023 में वनडे डेब्यू का मौका दिया गया. बुचर को लगता है कि 50 ओवर के क्रिकेट में समय के साथ यह तेज गेंदबाज बेहतर होता जाएगा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में शायद वह प्रभाव न डाल पाए.

'ट्रॉफी जीतना संभव नहीं' 

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'हमारे बहुत से खिलाड़ी रन बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे. गस एटकिंसन के लिए यह एक बहुत ही कठिन यात्रा रही है और यह कोई बुरी बात नहीं है. उसे अब तक खेल बहुत आसान लगा है और वह पहली बाधा से जूझ रहा है. एक बहुत ही प्रतिभाशाली लड़का होने के नाते और सर्वश्रेष्ठ बनने की भूख और इच्छा रखने वाला व्यक्ति होने के नाते, वह भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के अनुभव के लिए बेहतर होगा. लेकिन अगर आप कुछ हफ्तों के समय में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बात कर रहे हैं, तो यह संभव नहीं है, है न?'

उन्होंने निष्कर्ष निकाला, 'हमारी टीम और इसके निर्माण और इसके अनुभव में वह कौशल, समझ और जानकारी होगी जो क्रिकेट के एक बहुत ही कठिन रूप, 50 ओवर के क्रिकेट को जीतने के लिए आवश्यक है. इसके लिए सिर्फ अपना पैर जमीन पर रखना और उसे वहीं रखना ही काफी नहीं है.'

इनपुट - आईएएनएस

Read More
{}{}