trendingNow12792679
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

4,4,6,4,4,4... 15 गेंदों में 66 रन! पृथ्वी शॉ ने चौके-छक्कों से ही जड़ दी तूफानी फिफ्टी, आतिशी पारी देखते रह गए सूर्यकुमार यादव

T20 मुंबई लीग में 8 जून को कप्तान पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी के दम पर नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ट्रम्फ नाइट्स को 38 रन से हरा दिया. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सिर्फ चौके-छक्कों से ही 15 गेंदों में 66 रन ठोके.

4,4,6,4,4,4... 15 गेंदों में 66 रन! पृथ्वी शॉ ने चौके-छक्कों से ही जड़ दी तूफानी फिफ्टी, आतिशी पारी देखते रह गए सूर्यकुमार यादव
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 09, 2025, 03:21 AM IST
Share

T20 मुंबई लीग में 8 जून को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने ट्रम्फ नाइट्स को 38 रन से हरा दिया. इस मैच में पृथ्वी शॉ से कप्तानी पारी देखने को मिली, जिन्होंने नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पृथ्वी शॉ ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ चौके-छक्कों से ही 15 गेंदों में 66 रन ठोक दिए. उन्होंने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. इतना ही नहीं, इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में तो 6 बाउंड्री लगाने का कमाल किया.

पृथ्वी शॉ की कप्तानी पारी

खराब फॉर्म की वजह से आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बन सके पृथ्वी शॉ ने टी20 मुंबई लीग को अपनी दमदार वापसी का मंच बनाया है. ट्रम्फ नाइट्स के खिलाफ खेले गए मैच में वह पारी की शरुआत करने उतरे थे. सिर्फ 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले शॉ ने 34 गेंद पर तीन छक्के और 12 चौके की मदद से 75 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. पृथ्वी शॉ के अलावा हर्षल जाधव ने 30 गेंद पर 46 और राहुल सावंत ने 9 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. ट्रम्फ नाइट्स की तरफ से श्रेयस गौरव ने बेहतरीन गेंदबाजी की. श्रेयस ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर दो विकेट लिए.

एक ओवर में लगाईं 6 बाउंड्री

मैच के पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ ने बाउंड्री में ही डील की. उन्होंने मीनाद मांजरेकर की 6 गेंदों पर 6 बाउंड्री लगाईं. शुरुआती दो गेंदों पर चौके जड़ने के बाद शॉ ने तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का विकल्प चुना, जो छक्के लिए गया. तीन गेंदों पर चौके लगाकर उन्होंने ओवर खत्म किया. इस तरह उन्होंने 5 चौके और एक छक्के के साथ ओवर में कुल 26 रन बटोरे. आईपीएल के 2021 में भी शॉ एक ओवर में 6 बाउंड्री लगाने का कमाल दिखा चुके हैं. पृथ्वी ने केकेआर के तेज गेंदबाज और उनके अंडर-19 टीम के साथी शिवम मावी के एक ओवर में छह चौके लगाए थे.

सूर्यकुमार की टीम को मिली शिकस्त

208 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ट्रम्फ नाइट्स की टीम 19.5 ओवर में 169 रन पर सिमट गई. पारी की शुरुआत करने उतरे सिद्धांत आद्धतराव ने 45 गेंद में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 76 रन की पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से सहयोग न मिलने की वजह से उनकी पारी नाकाफी साबित हुई. कप्तान सूर्यकुमार यादव 16 गेंद में 29 रन बना सके. नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए प्रतीक मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3.5 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा राहुल सावंत ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. मुज्जमिल कादरी और गौरव जाथर ने एक-एक विकेट लिए. पृथ्वी शॉ को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

Read More
{}{}