trendingNow12820932
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

टी20 इतिहास में पहली बार...40 की उम्र में खतरनाक बल्लेबाज ने उड़ाए 9 छक्के, शतक से ध्वस्त किया बाबर आजम का रिकॉर्ड

Faf du Plessis Century Major League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 21वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना एमआई न्यूयॉर्क से हुआ. डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में 29 जून को हुए इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तबाही मचा दी.

टी20 इतिहास में पहली बार...40 की उम्र में खतरनाक बल्लेबाज ने उड़ाए 9 छक्के, शतक से ध्वस्त किया बाबर आजम का रिकॉर्ड
Rohit Raj|Updated: Jun 30, 2025, 09:36 AM IST
Share

Faf du Plessis Century Major League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 21वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना एमआई न्यूयॉर्क से हुआ. डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में 29 जून को हुए इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तबाही मचा दी. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 53 गेंद पर नाबाद 103 रन ठोक दिए. उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान डुप्लेसिस का स्ट्राइक रेट 194.34 का रहा. टेक्सास सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए.  जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन ही बना सकी. टेक्सास सुपरकिंग्स ने मैच को 39 रन से जीत लिया.

रोहित शर्मा की बराबरी

डुप्लेसिस के लिए यह शतक उनके टी20 करियर का 8वां शतक था. इस शतक के साथ वह टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में माइकल क्लिंगर, एरॉन फिंच, जोस बटलर, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली. इन सभी खिलाड़ियों के नाम 8-8 शतक हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल (22) के नाम सबसे ज्यादा टी20 शतक का रिकॉर्ड है, जबकि बाबर आजम (11) दूसरे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका राइली रूसो और भारत के सुपरस्टार विराट कोहली 9-9 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: India Playing XI For 2nd Test: बुमराह की जगह कौन? 2 खिलाड़ियों की होगी सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के उड़ जाएंगे होश

एमएलसी में डुप्लेसिस का महारिकॉर्ड 

एमआई न्यू यॉर्क के खिलाफ डु प्लेसिस की 103 रनों की नाबाद पारी एमएलसी में उनका तीसरा शतक था. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. डुप्लेसिस 40 की उम्र में भी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं. 

बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा

डुप्लेसिस टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर और पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. डुप्लेसिस के इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 8 शतक हो गए. बाबर आजम और क्लिंगर के नाम 7-7 शतक हैं.

ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा 3 खिलाड़ियों का करियर! लेना पड़ सकता है संन्यास

बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक

फाफ डुप्लेसिस- 8
माइकल क्लिंगर- 7
बाबर आजम- 7
विराट कोहली- 5
जेम्स विंस- 5

डुप्लेसिस के नाम एक और स्पेशल रिकॉर्ड

फाफ डुप्लेसिस 40 की उम्र के बावजूद टी20 क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं. वह अभी भी अपनी फिटनेस से युवाओं को भी पीछे छोड़ सकते हैं. डुप्लेसिस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह 40 की उम्र में पहुंचने के बाद टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ऐसा दूसरी बार किया है. डुप्लेसिस ने ग्रीम हिक और पॉल कलिंगवुड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ग्रीम हिक और कलिंगवुड ने 1-1 शतक लगाए थे.

Read More
{}{}