trendingNow12523062
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कुलदीप यादव को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, यूजर ने लिखी गाली, तो गेंदबाज ने खोया आपा

Kuldeep Yadav Reply: वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से हार हर फैन के सीने में चुभती है. जब इस हार को एक साल हुआ तो सोशल मीडिया पर गुच्छों में पोस्ट देखने को मिलीं. इस बीच एक यूजर ने कुलदीप यादव को निशाना बनाया और उनका जख्म हरा कर दिया. इसपर कुलदीप यादव की नजर पड़ी और उन्होंने एक कड़ा रिप्लाई कर दिया.   

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav
Kavya Yadav|Updated: Nov 20, 2024, 07:28 PM IST
Share

Kuldeep Yadav Reply: वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से हार हर फैन के सीने में चुभती है. जब इस हार को एक साल हुआ तो सोशल मीडिया पर गुच्छों में पोस्ट देखने को मिलीं. इस बीच एक यूजर ने कुलदीप यादव को निशाना बनाया और उनका जख्म हरा कर दिया. इसपर कुलदीप यादव की नजर पड़ी और उन्होंने एक कड़ा रिप्लाई कर दिया. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. यूजर ने कुलदीप को सरेआम गाली लिखी थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर ने उसे आईना दिखा दिया है. 

कुलदीप को नहीं मिला था विकेट

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया फाइनल तक अजेय थी, लगातार 10 जीत के बाद विरोधी टीमें दहशत में थीं. लेकिन जब खिताबी जीत की बारी आई तो टीम इंडिया उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. बल्लेबाजी में भारत ने स्कोरबोर्ड पर 241 रन लगाए थे जिसके बाद जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ गई. वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को फाइनल मैच में विकेट नहीं मिला और 10 ओवर में 56 रन खर्च कर दिए. जिसके चलते उन्हें सालभर बाद एक फैन ने टारगेट किया. 

यूजर ने दी गाली

यूजर ने कुलदीप का फोटो शेयर करते हुए उनको गाली दी और कुलदीप को उकसाने का काम किया. जवाब में कुलदीप नाराज नजर आए. उन्होंने यूजर को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा और लिखा, 'हां जी किस चीज से समस्या है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिल रहे हैं या कोई व्यक्तिगत दुश्मनी है?'

ये भी पढ़ें... IPL 2025 Auction: 641 करोड़... 6 मार्की प्लेयर्स, आईपीएल ने जारी की लिस्ट, सेट-1 में ये खिलाड़ी होंगे मालामाल?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भरा जख्म

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में हार किसी जख्म से कम नहीं था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया से भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लेकिन भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का जख्म टी20 वर्ल्ड कप में भरा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मुकाबले में शिकस्त देकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताबी जीत दर्ज की थी. 

Read More
{}{}