trendingNow12719054
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL में आया 156.7 kmph की रफ्तार से गिल्लियां उड़ाने वाला गेंदबाज, अब बल्लेबाजों का होगा असली टेस्ट!

आईपीएल 2025 के बीच एक टीम के लिए अच्छी खबर आई है. 156.7 KMPH रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एक खतरनाक भारतीय बॉलर इस टीम से जुड़ गया है और संभावित राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना सीजन का पहला मुकाबल खेलने के लिए तैयार है.

IPL में आया 156.7 kmph की रफ्तार से गिल्लियां उड़ाने वाला गेंदबाज, अब बल्लेबाजों का होगा असली टेस्ट!
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 16, 2025, 02:37 PM IST
Share

Mayank Yadav joined LSG: आईपीएल 2025 के बीच एक टीम के लिए अच्छी खबर आई है. 156.7 KMPH रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एक खतरनाक भारतीय बॉलर इस टीम से जुड़ गया है और संभावित राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना सीजन का पहला मुकाबल खेलने के लिए तैयार है. दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम में वापसी कर चुके हैं. पूरी उम्मीद है कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच में खेलते नजर आएंगे.

चोट के चलते थे बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक की वापसी की जानकारी एक खास वीडियो के जरिए अपने सोशल मीडिया पर दी और कैप्शन में लिखा, 'मयंक यादव लौट आए हैं.' मयंक को पीठ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह बाहर थे. इस सीजन की शुरुआत में उनकी वापसी लगभग तय थी, लेकिन अचानक पैर की उंगली में उन्हें फिर से चोट लग गई. इस चोट में इंफेक्शन हो गया और उनकी वापसी और टल गई.

भारत के लिए कर चुके डेब्यू

मयंक पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन T20 इंटरनेशनल मैच खेलकर टीम इंडिया में शामिल हुए थे. इसके बाद वह पूरे घरेलू सीजन से बाहर रहे और बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज और ट्रेनिंग करते रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर पहले ही मयंक की वापसी को लेकर उत्साहित थे. उन्होंने कहा था, 'मयंक अब दौड़ने और गेंदबाजी करने लगे हैं, जो कि भारतीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों के लिए बहुत अच्छी बात है. मैंने एनसीए में उनकी गेंदबाजी का वीडियो देखा, जिसमें वह लगभग 90 से 95 प्रतिशत फिट नजर आ रहे थे.'

लगातार तूफानी रफ्तार से बॉलिंग कर सबको चौंकाया

पिछले सीजन में मयंक ने अपनी तेज रफ्तार और विकेट लेने की क्षमता से सबको चौंका दिया था. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज गेंद फेंक रहे थे. उन्होंने LSG के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे, लेकिन फिर भी उन्हें बड़े खिलाड़ियों के साथ रिटेन किया गया था. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में मयंक यादव ने एक गेंद तो 156.7 kmph की स्पीड से फेंकी थी, जो सीजन की सबसे तेज गेंद बनी. उनकी यह बॉलिंग स्पीड देख हर कोई हैरान था.

LSG को मिलेगी बड़ी राहत

LSG की गेंदबाजी इस सीजन की शुरुआत से ही कई चोटों की वजह से कमजोर रही है. मयंक, मोहसिन खान, आवेश खान और आकाशदीप सभी शुरू में चोटिल थे. ऐसे में टीम ने अनुभवी शार्दुल ठाकुर को शामिल किया, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए. बाद में आवेश और आकाश दीप भी टीम से जुड़ गए और उन्होंने क्रमश 5 और 3 मैच खेले. इन मुश्किल हालात के बावजूद LSG ने अब तक 7 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वां स्थान बना रखा है. उनका अगला मुकाबला जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से होगा. मयंक यादव का टीम से जुड़ना उनके लिए बड़ी राहत है.

Read More
{}{}