trendingNow12774627
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

आईपीएल में पहली बार...श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास, सीट से उछलीं प्रीति जिंटा

IPL 2025 Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिली इस जीत ने पंजाब को सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंचा दिया है. टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

आईपीएल में पहली बार...श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास, सीट से उछलीं प्रीति जिंटा
Rohit Raj|Updated: May 27, 2025, 06:51 AM IST
Share

IPL 2025 Punjab Kings:  पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिली इस जीत ने पंजाब को सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंचा दिया है. टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब ने 11 साल बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की है. अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसे दो मौके मिलेंगे. टीम अगर पहले क्वालिफायर में हारती है तो वह दूसरे क्वालिफायर में खेलेगी.

अय्यर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पहले क्वालिफायर में पंजाब के क्वालीफाई करने के बाद श्रेयस अय्यर ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया. वह अब आईपीएल इतिहास में 3 टीमों को क्वालिफायर में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. अय्यर ने 19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का मारकर मैच को समाप्त किया. इसके बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा अपनी सीट से उछल गईं. वह जश्न मनाने लगीं. उन्हें इस मौके का इंतजार 11 सालों से था.

 

 

दिल्ली और कोलकाता के लिए किया था कमाल

श्रेयस ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टीम को आईपीएल 2020 सीजन में दूसरे स्थान पर पहुंचाया था. दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचाया था और फिर टीम फाइनल जीतकर चैंपियन बनी थी.

 

 

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल से अय्यर तक...KKR को लगाया करोड़ों का चूना, IPL 2025 के बाद टीम से होगी छुट्टी!

जम गई पोंटिंग-अय्यर की जोड़ी

श्रेयस ने कप्तानी के मोर्चे पर अपनी शानदार लय जारी रखी और PBKS को क्वालिफायर में पहुंचाया. प्रीति जिंटा आईपीएल के शुरुआत से पंजाब किंग्स के साथ बनी हैं, लेकिन उनकी टीम कभी चैंपियन नहीं बनी है. इस बार कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान अय्यर की जोड़ी कमाल कर रही है. टीम पहली बार खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: ​आईपीएल इतिहास के 5 सबसे 'बुजुर्ग' कप्तान, राहुल द्रविड़ से आगे निकल गया यह दिग्गज खिलाड़ी

एक और रिकॉर्ड पर अय्यर की नजर

पंजाब की टीम तीसरी बार नॉकआउट राउंड में पहुंची है. वह 2008 में दूसरे स्थान पर थी. उसके बाद 2014 में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. अगर पंजाब इस बार खिताब जीतती है तो अय्यर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. वह 2 टीमों को चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. कोलकाता ने अय्यर को रिटेन नहीं किया और मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ के बाद बोली नहीं लगाई. पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. यह फैसला टीम के लिए अब तक सही साबित हुआ है.

Read More
{}{}