trendingNow12782622
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

आईपीएल में पहली बार...मुंबई इंडियंस के खिलाफ बन गया महारिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास

Punjab Kings vs Mumbai Indians IPL 2025 Qualifier 2​: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत हासिल की. उसने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.

आईपीएल में पहली बार...मुंबई इंडियंस के खिलाफ बन गया महारिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास
Rohit Raj|Updated: Jun 02, 2025, 06:06 AM IST
Share

First Time in IPL: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत हासिल की. उसने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. अब उसे पहली बार ट्रॉफी जीतने के लिए इसी मैदान पर 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराना होगा. पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने यादगार पारी खेली. उन्होंने 41 गेंद पर नाबाद 87 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

आईपीएल में पहली बार

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस के तुरंत बाद बारिश आ गई और मैच 2 घंटे 15 मिनट की देरी से शुरु हुआ. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के 44-44 रन की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बना लिए. जवाब में पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इसके साथ उसने आईपीएल में इतिहास रच दिया. टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मुंबई के खिलाफ किसी टीम ने 200 या उससे अधिक रन के टारगेट को चेज किया है. इससे पहले मुंबई की टीम 18 बार 200+ का स्कोर करके जीती थी. उसे पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पंजाब को फाइनल तक पहुंचा कर इतिहास रच दिया. वह तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए. इससे पहले 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया था. तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें हराकर ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को फाइनल तक पहुंचाया था और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीत लिया था.

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस ने अकेले तोड़ा मुंबई का गुरूर... आरसीबी-पंजाब में होगी खिताबी जंग, दिल तोड़ देगी मुंबई की विदाई

अहमदाबाद में मुंबई की छठी हार

अहमदाबाद का ये स्टेडियम मुंबई इंडियंस के लिए अब तक लकी साबित नहीं हुआ है. टीम यहां लगातार छठे मुकाबले में हारी है. उसे इस मैदान पर पिछली जीत 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली थी.

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: 7 हजार से ज्यादा IPL रन... लेकिन नॉकआउट में फेल है 'हिटमैन' का जादू, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड भी बने

- पंजाब किंग्स ने 204 रन के टारगेट को हासिल करके स्पेशल रिकॉर्ड बनाया है. उसने आईपीएल प्लेऑफ या नॉकआउट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

- पंजाब ने आठवीं बार आईपीएल में 200+ के टारगेट को हासिल किया है. वह ऐसा करने वाली पहली टीम है. 

- इस आईपीएल सीजन में नौवीं बार 200+ का टारगेट किसी टीम ने चेज किया है. किसी एक आईपीएल सीजन में यह पहली बार हुआ है.

Read More
{}{}