trendingNow11045395
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

फुटबॉलर माराडोना की चोरी हुई घड़ी असम में मिली, दो देशों की पुलिस की मदद से गिरफ्तारी

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की घड़ी दुबई से चोरी हो गई थी. अब उनकी वह घड़ी असम  में मिल गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

फुटबॉलर माराडोना की चोरी हुई घड़ी असम में मिली, दो देशों की पुलिस की मदद से गिरफ्तारी
Zee News Desk|Updated: Dec 11, 2021, 04:17 PM IST
Share

गुवाहाटी: फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल हैं. सभी जगह इसके प्रशसंक फैले हुए हैं. डिएगो माराडोना की गिनती दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में होती है. इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी की घड़ी दुबई से चोरी हो गई थी. अब वह घड़ी शनिवार को असम के शिवसागर जिले से बरामद कर ली गई है. पुलिस ने चोर को कड़ी सजा दी है. आइए जानते हैं, कैसे. 

  1. माराडोना की चोरी गई हुई घड़ी मिली
  2. असम से पकड़ा गया आरोपी 
  3. पुलिस ने आरोपी के साथ किया ये सलूक 

माराडोना की घड़ी हुई चोरी 

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की घड़ी दुबई से चोरी हो गई थी. अब वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय था. अब इस घड़ी को शनिवार को असम के शिवसागर जिले से बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया है कि आरोपी व्यक्ति दुबई में काम करता था. वह वहां पर एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत था. यह कंपनी अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर के सामान का संरक्षण कर रही थी. माराडोना का पिछले साल 25 नवंबर को 60 साल की उम्र में निधन हो गया था

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि आरोपी पर उस तिजोरी का सामान चुराने का संदेह था, जिसमें कीमती हुबोल्ट घड़ी भी रखी गई थी. उन्होंने कहा कि कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद आरोपी अगस्त में असम लौट आया था. उसने अपने पिता के अस्वस्थ होने का बहाना बनाकर अवकाश लिया था. अधिकारी ने कहा कि दुबई पुलिस ने आरोपी के बारे में भारत को सूचना दी जिसके बाद असम पुलिस हरकत में आयी. आरोपी को सुबह चार बजे उसके आवास से गिरफ्तार किया गया और घड़ी बरामद कर ली गई.

मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दिग्गज माराडोना की घड़ी बरामद करने के लिये इस ‘ऑपरेशन’ में दोनों देशों के पुलिस बलों के बीच अंतरराष्ट्रीय समन्वय स्थापित किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी 

असम के मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने इसकी जानकारी दी. हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट में कहा, एक साझा इंटरनेशनल मिशन के तहत असम पुलिस और दुबई पुलिस ने दिग्गज डिएगो माराडोना की लिमिटेड एडिशन Hublot घड़ वाजिद हुसैन से बरामद की है. कानून के तहत वाजिद को सजा दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाजिद को चैराईदेव के मोरनहाट में उसके ससुर के घर से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह कथित तौर पर घड़ी चुराकर छिपा हुआ था. दुबई में एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान वाजिद ने लग्जरी घड़ी चुरा ली थी. वह 15 अगस्त, 2021 को भारत लौटा और पुलिस से छिपकर असम राज्य में घूमता रहा.

Read More
{}{}