trendingNow12840376
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

पंत को लेकर आई खुशखबरी...मैनचेस्टर में बुमराह खेलेंगे या नहीं? गिल ने दिया अपडेट

India vs England Test: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में 22 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. मुकाबले के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे.

पंत को लेकर आई खुशखबरी...मैनचेस्टर में बुमराह खेलेंगे या नहीं? गिल ने दिया अपडेट
Rohit Raj|Updated: Jul 14, 2025, 11:49 PM IST
Share

India vs England Test: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में 22 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. मुकाबले के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. वह सिर्फ बल्लेबाजी के लिए उतरे. उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने उनकी चोट पर बड़ा अपडेट दिया.

पत को बड़ी चोट नहीं लगी: शुभमन

शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि चोटिल ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे. पंत पांचवें दिन की सुबह बहुत दर्द में दिख रहे थे, हर बार जब गेंद उनके बल्ले से टकराती थी तो वह अपने हाथ को हैंडल से हटा लेते थे. हालांकि, शुभमन ने पुष्टि की कि पंत को कोई बड़ी चोट नहीं लगी है और वह मैनचेस्टर में 23 जुलाई से 9 दिन बाद शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट होंगे.

शुभमन ने क्या कहा?

लॉर्ड्स में हार के बाद मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि ऋषभ ठीक हैं. उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगी है, जो अच्छी खबर हैय मुझे लगता है कि वह अगले टेस्ट मैच के लिए ठीक हो जाएंगे.'' भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. लॉर्ड्स में खेलते हुए ऋषभ पंत टेस्ट मैच के पहले दिन घायल हो गए थे. लेग साइड की ओर डाइव लगाते समय पंत की बाईं हथेली की तर्जनी उंगली पर गेंद लगने से उन्हें काफी चोट लगी थी.

ये भी पढ़ें: सिराज के आउट होते ही वायरल हुआ 1999 का ये Video, जवागल श्रीनाथ के साथ हुई थी अनहोनी

पंत ने गंवाया था अपना विकेट

पंत ने मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाजी की. उन्होंने क्रमशः 74 और 9 रन बनाए. पंत का पहली पारी में शानदार प्रदर्शन भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपने घाटे को कम करने में महत्वपूर्ण था, जिन्होंने 387 रनों का बड़ा कुल स्कोर बनाया था. हालांकि, टेस्ट मैच के तीसरे दिन पंत मूर्खतापूर्ण तरीके से रन आउट के माध्यम से आउट हो गए, जिससे भारत मुसीबत में पड़ गया.

ये भी पढ़ें: इतने पास, फिर भी दूर...लॉर्ड्स में हार कर भी 'सिकंदर' बन गई टीम इंडिया, सचिन से गांगुली तक ने बजाई ताली

बुमराह के खेलने पर संशय

शुभमन से जब जसप्रीत बुमराह के अगले टेस्ट मैच में खेलने के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच से ठीक पहले उनके बारे में फैसला लिया जाएगा. वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि बुमराह सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे. अब देखना है कि वह बाकी बचे दो मैचों में से किस मुकाबले में खेल पाते हैं.

Read More
{}{}