trendingNow12736727
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'IPL 2026 में खेलने की...', महान विकेटकीपर ने धोनी को दी संन्यास लेने की नसीहत, बयान ने मचाई खलबली

MS Dhoni Adam Gilchrist: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक बार फिर से कप्तानी कर रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई. चेन्नई मौजूदा सीजन में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. उसके 9 मैचों में सिर्फ 4 अंक हैं.

'IPL 2026 में खेलने की...', महान विकेटकीपर ने धोनी को दी संन्यास लेने की नसीहत, बयान ने मचाई खलबली
Rohit Raj|Updated: Apr 30, 2025, 03:53 PM IST
Share

MS Dhoni Adam Gilchrist: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक बार फिर से कप्तानी कर रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई. चेन्नई मौजूदा सीजन में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. उसके 9 मैचों में सिर्फ 4 अंक हैं. टीम को सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 43 साल के धोनी को लगातार लोग संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन वह टीम के साथ बने हुए हैं. अब महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें रिटायर होने के लिए कहा है.

सीजन के बीच टीम में आए 2 खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की सामूहिक बल्लेबाजी की समस्याएं और गहराई की कमी ने उनके मौजूदा सीजन को बर्बाद कर दिया है. सीएसके ने इस सीजन में पहले ही दो रिप्लेसमेंट खिलाड़ी - आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल कर लिया है. 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में प्रभावित किया, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने सनराइजर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली.

गिलक्रिस्ट ने क्या कहा?

गिलक्रिस्ट ने धोनी को आईपीएल से संन्यास लेने की सलाह दी है. क्रिकबज पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि धोनी को आईपीएल 2025 के बाद रिटायर हो जाना चाहिए. पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के मैच से पहले बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि धोनी आईपीएल और विश्व क्रिकेट के एक आइकन हैं और उन्हें अब किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. गिलक्रिस्ट ने कहा, "एमएस धोनी को खेल में किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. खैर, वह जानते होंगे कि क्या करना है, लेकिन भविष्य के लिए शायद उन्हें अगले साल वहां रहने की जरूरत नहीं है. आई लव यू एमएस, आप एक चैंपियन और एक आइकन हैं.''

ये भी पढ़ें: करो या मरो...आज CSK हारी तो प्लेऑफ की रेस से हो जाएगी बाहर, पंजाब के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

कोच ने भी मानी थी गलती

प्रशंसकों और आलोचकों ने तर्क दिया है कि टी20 क्रिकेट के तेजी से बदलते स्वरूप में सीएसके को अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों की जरूरत है. सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी सनराइजर्स के खिलाफ मैच के बाद स्वीकार किया था कि 2024 की आईपीएल मेगा-नीलामी में टीम से गलतियां हुईं. ऑक्शन में खरीदे गए राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी उस गति से नहीं खेल पाए हैं जिस गति से खेल खेला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने इस ग्राउंड पर रितिका सजदेह को किया था प्रोपोज, देखते ही क्लीन बोल्ड हुए थे हिटमैन, रोमांटिक लव स्टोरी

 धोनी ने संन्यास के बारे में क्या कहा?

मौजूदा सीजन से पहले धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह अपने क्रिकेट के आखिरी कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहते हैं. आईपीएल 2025 से पहले धोनी ने कहा था, "मैंने 2019 से संन्यास ले लिया है, इसलिए यह काफी समय हो जाएगा. इस बीच मैं जो कर रहा हूं वह सिर्फ क्रिकेट के आखिरी कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहता हूं, जितने भी साल मैं खेल पाऊंगा।. मैं इसका आनंद लेना चाहता हूं, जैसा मैंने बचपन में स्कूल में लिया था. जब मैं एक कॉलोनी में रहता था, तो शाम 4 बजे खेल का समय होता था, इसलिए हम अक्सर क्रिकेट खेलने जाते थे. लेकिन अगर मौसम अनुमति नहीं देता था, तो हम फुटबॉल खेलते थे. मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं (लेकिन यह) कहना आसान है करना मुश्किल.'' उन्होंने अप्रैल 2025 में जारी राज शमानी पॉडकास्ट में भी इसी बात को दोहराया, जहां धोनी ने कहा कि इस उम्र में वह चीजों को साल दर साल के आधार पर ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीजन से ठीक पहले उनका शरीर अच्छा महसूस करेगा तो वह आईपीएल 2026 खेलेंगे.

Read More
{}{}