trendingNow12734022
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

करोड़ों की घड़ी और गाड़ियां ही नहीं… ये भारतीय प्लेयर कपड़ों पर उड़ा देता है लाखों, दिग्गज का खुलासा

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन मैदान के बाहर उनके शौक के चर्चे अलग ही चरम पर रहते हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या मैदान में करोड़ों की घड़ी को लेकर वायरल हुए थे, लेकिन अलमारी के पीछे की कहानी और भी दिलचस्प है.   

Hardik Pandya
Hardik Pandya
Kavya Yadav|Updated: Apr 28, 2025, 04:13 PM IST
Share

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन मैदान के बाहर उनके शौक के चर्चे अलग ही चरम पर रहते हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या मैदान में करोड़ों की घड़ी को लेकर वायरल हुए थे और हार्दिक के कार कलेक्शन में भी महंगी-महंगी गाड़ियां देखने को मिलती हैं. लेकिन अलमारी के पीछे की कहानी और भी दिलचस्प है. अंबाती रायुडू ने उनके शौक का गजब खुलासा किया है. 

करोड़ों की घड़ी और ब्रेसलेट

हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में करोड़ों की घड़ी पहनकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने उतरे थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली ही मच गई. इसके कुछ दिन बाद ही हार्दिक पांड्या के ब्रेसलेट ने सुर्खियां बटोर ली. अब आईपीएल 2025 के बीच पूर्व सीएसके प्लेयर अंबाती रायुडू ने खुलासा किया है कि पांड्या फैशन पर भी मोटा खर्चा कर देते हैं. ईएसपीएन के 'ड्रेसिंग रूम इनसाइडर' पर बात करते हुए बताया कि सभी साथियों में हार्दिक सबसे महंगे कपड़े खरीदते हैं और पहनते हैं.

मुंबई की शानदार कप्तानी

आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम ने खराब शुरुआत की थी. लेकिन जब जीत मिली तो ग्राफ एकदम उछाल मार गया. इसके बाद से हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. पांड्या ने टीम की शानदार अंदाज में कप्तानी की. मुंबई की टीम 10 में से 6 मुकाबले जीतकर टॉप-3 में आ चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

ये भी पढ़ें... IPL 2025 में थमने का नाम नहीं ले रहा इन 5 बल्लेबाजों का तूफान, गेंदबाज मांग रहे रहम की भीख!

मुंबई ने लखनऊ को दी मात

मुंबई की टीम ने लखनऊ को सुपर संडे को हुए मुकाबले में करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकेल्टन ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत मुंबई ने स्कोरबोर्ड पर 215 रन टांग दिए थे. जवाब में लखनऊ 161 के स्कोर पर ही सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने विकेटों का चौका लगाया.

Read More
{}{}