trendingNow12677413
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Hardik Pandya: मजे तो लिए होंगे... हार्दिक ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती कर दी बंद, किया था बेतुका सवाल

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टीम इंडिया ने खिताबी जीत के साथ अंत किया. जीत के बाद पूरी टीम जश्न में डूबी नजर आई. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास न लेने की खुशखबरी दी. इसके बाद हार्दिक पांड्या भी खुशी-खुशी कॉन्फ्रेंस में आए, लेकिन एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बेतुका सवाल पूछ दिया. जिसके बाद पांड्या ने बोलती बंद कर दी.  

Hardik Pandya
Hardik Pandya
Kavya Yadav|Updated: Mar 11, 2025, 05:02 PM IST
Share

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टीम इंडिया ने खिताबी जीत के साथ अंत किया. जीत के बाद पूरी टीम जश्न में डूबी नजर आई. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भी पाकिस्तान दौरा न करने का मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास न लेने की खुशखबरी दी. इसके बाद हार्दिक पांड्या भी खुशी-खुशी कॉन्फ्रेंस में आए, लेकिन एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बेतुका सवाल पूछ दिया. जिसके बाद पांड्या ने बोलती बंद कर दी. हार्दिक के जबरदस्त रिप्लाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

क्या था पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल?

पाकिस्तानी पत्रकार ने हार्दिक पांड्या से पूछा, 'सबसे पहले आपको बहुत मुबारक कि आप जीत गए. मेरा आपसे ये सवाल है कि जिस तरीके से भारत दुबई में खेला है और सभी मैच जीते हैं, हर मैच में फैंस बहुत ज्यादा होते थे, पाकिस्तानी आवाम भी चाहती थी कि भारत वहां पर आकर खेले. वहां पर भी आप लोगों के बहुत ज्यादा फैन हैं इस मुद्दे पर आप क्या कहना चाहेंगे.'

हार्दिक ने दिया खरा जवाब

हार्दिक पांड्या ने सीधे जवाब दिया, 'बहुत अच्छा है सर वो भी चाहते थे, लेकिन नहीं हो पाया तो मुझे विश्वास है कि दुबई में जितने भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस हैं उन्होंने भी इंजॉय किया होगा. इसके अलावा पाकिस्तान क्यों नहीं गए, कहां नहीं गए इसपर बात करना मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. मैं इस पर कुछ नहीं कर सकता.'

ये भी पढ़ें... मैच फिक्सिंग में पाकिस्तान की खुलने वाली है पोल, पूर्व कप्तान ने ठोका दावा, कहा- मैं हर बात का..

12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर समेत कुछ भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं. 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में एक बार फिर चैंपियंस एक्शन में नजर आएंगे. 

Read More
{}{}