Team India: इंग्लैंड दौरे की टीम इंडिया जैसी शुरुआत चाहती थी, वैसे मिली नहीं. नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम को लीड्स में हुए पहले मुकाबले 5 विकेट से शिकस्त मिली. मुकाबला चार दिन तक तराजू पर रखा नजर आया, लेकिन 5वें दिन मेजबानों ने बाजी मार ली और 371 रन का ऐतिहासिक रन चेज कर 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच को खत्म हुए 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि भारतीय कैंप से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एक स्टार तेज गेंदबाज को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. यह पेसर बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हुआ है.
टीम से रिलीज हुआ ये पेसर
दरअसल, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पेसर टीम के साथ दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम रवाना नहीं हुआ है. बता दें कि हर्षित राणा इस दौरे के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं थे. वह इंडिया-ए स्क्वॉड का हिस्सा थे. हालांकि, सीरीज ओपनर मैच से पहले उन्हें टीम में शामिल किया गया. BCCI ने एक बयान में कहा था कि हर्षित को लीड्स टेस्ट के लिए टीम से जोड़ा जा रहा है.
गंभीर ने राणा को लेकर दिया था ये बयान
पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद हर्षित राणा के बारे में गंभीर ने कहा था, 'मैंने चेयरमैन चयनकर्ता से बात नहीं की है. मैं चेयरमैन चयनकर्ताओं से बात करूंगा, क्योंकि ग्रुप में कुछ निगल थी. इसलिए हम उन्हें बैकअप के तौर पर चाहते थे. लेकिन फिलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है, इसलिए अगर सब ठीक है, तो उन्हें वापस लौटना होगा.'
हर्षित राणा का करियर
हर्षित राणा ने बीते कुछ समय में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. 22 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में चार विकेट लिए. 31 जनवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा, जिसमें 3 विकेट झटके. वहीं, इस साल 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए. 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह क्रमशः 4, 10 और 3 विकेट ले चुके हैं.