trendingNow12688891
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

PAK vs NZ: भूल जाओ बाबर आजम का नाम, 22 साल के लड़के ने बना दिया सबसे तेज T20I सेंचुरी का रिकॉर्ड

Pakistan Cricket News: यूं तो साहिल चौहान के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लेकिन बात पाकिस्तान की करें तो बाबर आजम का नाम याद आता है. हालांकि, इसे भूलने का समय आ गया है, क्योंकि 22 साल के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने बाबर का यह रिकॉर्ड तोड़कर पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बना दिया.

PAK vs NZ: भूल जाओ बाबर आजम का नाम, 22 साल के लड़के ने बना दिया सबसे तेज T20I सेंचुरी का रिकॉर्ड
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 21, 2025, 05:34 PM IST
Share

Hasan Nawaz Fastest T20I Century For Pakistan: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में सिर्फ 27 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी थी. बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तो उसके लिए सबसे तेज टी20 शतक बाबर आजम ने 2021 में ठोका था. बाबर आजम का यह रिकॉर्ड अब ध्वस्त हो चुका है. 22 साल के एक लड़के ने न्यूजीलैंड में बड़ा करिश्मा करते हुए पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमा दिया. यह कारनामा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी सीरीज के तीसरे टी20 मैच के दौरान हुआ.

बाबर आजम का टूटा रिकॉर्ड

दो T20 हारने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरे मुकाबले में 9 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज का इस जीत में अहम योगदान रहा, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही इस 22 साल के युवा बल्लेबाज ने बाबर आजम का पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया, जबकि बाबर ने 2021 में 49 गेंदों में शतक बनाकर रिकॉर्ड नाम किया था.

टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक

44 गेंद - हसन नवाज vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2025
49 गेंद - बाबर आजम vs दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2021
58 गेंद - बाबर आजम vs न्यूजीलैंड, लाहौर, 2023
58 - अहमद शहजाद vs बांग्लादेश, ढाका, 2014
62 - बाबर आजम vs इंग्लैंड, कराची, 2022
63 - मोहम्मद रिजवान vs दक्षिण अफ्रीका, लाहौर, 2021

टी20 में शतक लगाने वाले चौथे पाकिस्तानी

हसन नवाज टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर के अलावा वह अहमद शहजाद और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. बाबर टी20 इंटरनेशनल में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है. 

पाकिस्तान की 16 ओवर में जीत

हसन नवाज की धमाकेदार पारी ने न केवल रिकॉर्ड ध्वस्त किए, बल्कि पाकिस्तान को 9 विकेट से शानदार जीत भी दिलाई. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने सिर्फ 16 ओवर में 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. नवाज ने महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, जिसमें मोहम्मद हारिस (41) के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन और कप्तान सलमान अली आगा (51*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की अटूट साझेदारी शामिल है. 

कौन हैं हसन नवाज?

हसन नवाज एक प्रतिभाशाली पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. 21 अगस्त 2002 को जन्मे नवाज एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो अपनी आक्रामक शैली और तेजी से रन बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 8 में नवाज ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेला. PSL सीजन 10 में इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने चुना है.

हसन नवाज अभी अपने इंटरनेशनल करियर के शुरुआती दौर में हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट की क्षमता की झलक पहले ही दिखा दी है. नवाज पाकिस्तान के घरेलू सर्किट में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने घरेलू टी20 फॉर्मेट में 23 मैचों में 492 रन बनाए हैं.

Read More
{}{}