trendingNow12738303
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

VIDEO: बैटिंग रिकॉर्डतोड़... बॉलिंग स्टंपतोड़, 14 साल के वैभव ने गेंदबाजी से भी मचाया तहलका, वीडियो वायरल

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान के विस्फोटक युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्डतोड़ शतक से अपना डंका बजा चुके हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में महज 35 गेंद में सेंचुरी ठोक रिकॉर्डबुक में अपना नाम टॉप पर दर्ज कराया. लेकिन बिहार की ये शान टैलेंट की खान है. अब वैभव की बॉलिंग का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.   

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi
Kavya Yadav|Updated: May 01, 2025, 05:26 PM IST
Share

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान के विस्फोटक युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्डतोड़ शतक से अपना डंका बजा चुके हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में महज 35 गेंद में सेंचुरी ठोक रिकॉर्डबुक में अपना नाम टॉप पर दर्ज कराया. लेकिन बिहार की ये शान टैलेंट की खान है. अब वैभव की बॉलिंग का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बच्चे ने दिखा दिया कि वह बल्ले से ही नहीं गेंद से भी बेहद घातक है. नेट्स में उन्होंने स्टंपतोड़ गेंदबाजी की. 

वैभव ने स्टंप के उड़ाए परखच्चे

वैभव सूर्यवंशी नेट्स में स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. पहली गेंद पर उन्हें चौका लगता है, लेकिन जब वह दूसरी गेंद फेंकते हैं तो बल्लेबाज मात खाता है और गेंद जाकर सीधे ऑफ स्टंप में लगी. जिसके बाद स्टंप का आधा हिस्सा टूटकर अलग गिरता है. 14 साल के क्रिकेटर की गेंदबाजी देख बल्लेबाज भी दंग नजर आया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

गुजरात की उड़ाई थी धज्जियां

वैभव आईपीएल डेब्यू में ही रिकॉर्डधारी बन गए थे जब उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जमाया. 14 साल के इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर सभी को अपना दीवाना बना लिया था. अपने आईपीएल करियर की तीसरी ही गेंद पर वैभव ने इंटरनेशनल बॉलर्स के साथ खिलवाड़ कर दिया. उन्होंने महज 35 गेंद में सेंचुरी ठोकी और आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. 14 साल की उम्र में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 

ये भी पढ़ें... इंग्लैंड सावधान! टीम इंडिया में दबे पांव आ रहा है वो 'दुश्मन', 8 साल पहले गिड़गिड़ाए थे फिरंगी

मुंबई के खिलाफ उतरेंगे वैभव

राजस्थान की टीम गुजरात को मात देने के बाद अब मुंबई इंडियंस को टक्कर देने उतरेगी. यहां वैभव के सामने जसप्रीत बुमराह ट्रेंट बोल्ट जैसे वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर्स देखने को मिलेंगे. इस मुकाबले में वैभव को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वैभव इस मैच में कैसे प्रदर्शन करते नजर आते हैं. 

Read More
{}{}