trendingNow12866267
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड... 44 गेंद में गिरे 2 विकेट, अब बारिश टीम इंडिया के लिए वरदान?

India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट टीम इंडिया के हाथों से फिसलता नजर आ रहा है. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतकीय पारियों से टीम इंडिया का खेल खराब कर दिया. लेकिन जब इंग्लैंड की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी तो अचानक मैच में नया रोमांच आया.   

Oval Cricket Ground
Oval Cricket Ground
Kavya Yadav|Updated: Aug 03, 2025, 10:36 PM IST
Share

India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट टीम इंडिया के हाथों से फिसलता नजर आ रहा है. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतकीय पारियों से टीम इंडिया का खेल खराब कर दिया. लेकिन जब इंग्लैंड की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी तो अचानक मैच में नया रोमांच आया. भारत ने इंग्लैंड के सेट बल्लेबाजों को आउट किया और कमबैक करते ही इंग्लैंड की सांसें अटक गईं. 

टीम इंडिया का धांसू कमबैक

भले ही इंग्लिश टीम जीत की दहलीज पर खड़ी हुई है, लेकिन टीम इंडिया ने भी जो रूट और हैरी ब्रूक के विकेट के बाद मैच में जान डाल दी है. पिछली 44 गेंद में इंग्लैंड ने 2 बल्लेबाजों को खोया जबकि महज 9 रन ही बनाने में कामयाब हुई. हैरी ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली जबकि जो रूट ने 105 रन ठोके. इसके बाद बैटिंग करने उतरे जैकब बेथेल को आकाश दीप ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 

टीम इंडिया के लिए बारिश 'वरदान'  

इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रन की दरकार थी. क्रीज पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन जमे हैं. अचानक मूसलाधार बारिश ने मैच में खलल डाला. थके हुए भारतीय गेंदबाजों के अंदर जान आ गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह बारिश टीम इंडिया के लिए वरदान साबित होगी या नहीं. भारतीय टीम भी जीत से ज्यादा दूर नहीं है. 

ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: 500+ रन... रिकी पोंटिंग से भी बड़ा भारत का 'दुश्मन', जो रूट ने बेरहमी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

5वें दिन होगा मैच 

ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश की वजह से पूरा मैदान ढक दिया गया है. यदि बारिश जारी रहती है तो मुकाबला 5वें दिन तक चला. ऐसे में टीम इंडिया के पास मुकाबले कमबैक करने का गोल्डन चांस होगा. भारत को जीतने के लिए अब महज 3 विकेट की दरकार है. क्रिस वोक्स हैंड फ्रैक्चर की वजह से बल्लेबाजी करने में असमर्थ होंगे. ऐसे में भारत के लिए ये बारिश वरदान साबित हो सकती है. 

Read More
{}{}