trendingNow12773096
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Heinrich Klaasen: IPL का तीसरा सबसे तेज शतक... SRH के 'बाहुबली' ने गेंदबाजों पर नहीं खाया रहम, दिल्ली में चौके-छक्कों की आंधी

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के 68वें मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए शतक बनाया. इस विदेशी बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों में यह सेंचुरी पूरी की और आईपीएल में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Heinrich Klaasen: IPL का तीसरा सबसे तेज शतक... SRH के 'बाहुबली' ने गेंदबाजों पर नहीं खाया रहम, दिल्ली में चौके-छक्कों की आंधी
Shivam Upadhyay|Updated: May 25, 2025, 10:06 PM IST
Share

Heinrich Klaasen Century: सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के 68वें मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए शतक बनाया. इस विदेशी बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों में यह सेंचुरी पूरी की और आईपीएल में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं, वह सनराइजर्स हैदराबाद के इस लीग में सबसे तेज शतकवीर बन गए हैं.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चौके-छक्कों का तूफान आया. क्लासेन ने बेहरम बैटिंग करते हुए KKR के धुरंधर गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा. खास बात यह रही कि उन्हें कोई आउट नहीं कर पाया. क्लासेन ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे हैदराबाद ने KKR को जीत के लिए 279 रनों का पहाड़ लक्ष्य दिया.

IPL का तीसरा सबसे तेज शतक

हेनरिक क्लासेन ने केवल 37 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. यह आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने युसूफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जड़ा था. आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2013 में मात्र 30 गेंदों में शातक ठोक दिया था. मौजूदा आईपीएल सीजन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की, जो इतिहास का दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है.

दिल्ली में आया 'हेनरिक' नाम का तूफान

तीन नंबर पर बैटिंग करने आए साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत से ही गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया. उनके आगे आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों की भी नहीं चली. क्लासेन ने इनकी गेंदों को भी हवा में खूब सैर कराई. क्लासेन ने 9 छक्के और 7 चौके वाली अपनी पारी में नाबाद 105 रन बनाए. 39 गेंदों का सामना करते हुए इस बल्लेबाज ने लगभग 270 के घातक स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी

हेनरिक क्लासेन ने इस शतक से सूर्यकुमार यादव के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल, वह आईपीएल में तीन नंबर या इससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक के मामले में सूर्यकुमार यादव के बराबर पहुंच गए हैं. दोनों के नाम दो-दो शतक हैं. एबी डिविलियर्स और संजू सैमसन इस मामले में तीन-तीन शतक के साथ संयुक्त रूप से लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इस पारी में क्लासेन द्वारा लगाए गए 9 छक्के, SRH बल्लेबाज द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं. इससे पहले आईपीएल 2025 में ही हैदराबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 10 छक्के लगाए थे.

हेड ने भी मचाई तबाही

ट्रेविस हेड ने भी तूफानी बैटिंग से मुकाबले में तबाही मचाई. हेड ने 40 गेंदों में 76 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के भी शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 190 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. क्लासेन और हेड की पारी के अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 32 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इन पारियों से SRH ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. वैभव अरोड़ा को छोड़कर केकेआर के सभी गेंदबाजों ने 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए. वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे रहे.

Read More
{}{}