trendingNow12513570
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs SA: 6, 6, 6, 4.. हेनरिक क्लासेन और चक्रवर्ती के बीच छिड़ा 'महासंग्राम', डंके की चोट पर दिग्गज ने लिया बदला

India vs South Africa 3rd T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. देर रात चौकों-छक्कों के शोर ने फैंस की नीदें उड़ा दी. रोमांचक मैच के बीच साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने वरुण चक्रवर्ती से पुराना हिसाब बराबर किया.   

IND vs SA
IND vs SA
Kavya Yadav|Updated: Nov 14, 2024, 08:13 AM IST
Share

India vs South Africa 3rd T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. देर रात चौकों-छक्कों के शोर ने फैंस की नीदें उड़ा दी. रोमांचक मैच के बीच साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने डंके की चोट पर वरुण चक्रवर्ती से पुराना हिसाब बराबर किया. उन्होंने उतरते ही छक्कों की ऐसी हैट्रिक लगाई कि सभी की आंखें फटी रह गईं. 

दूसरे टी20 में चक्रवर्ती ने जाल में फंसाया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का कमाल देखने को मिला था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भले ही टीम इंडिया मुकाबले पर कब्जा नहीं कर पाई थी लेकिन चक्रवर्ती ने खूब वाहवाही बटोरी. उन्होंने जिन पांच बल्लेबाजों विकेट झटका उसमें से एक नाम हेनरिक क्लासेन का भी था. क्लासेन को महज 2 रन स्कोर पर चक्रवर्ती ने चलता किया. 

क्लासेन ने तीसरे मैच में लिया बदला 

चक्रवर्ती से दूसरे टी20 का हिसाब क्लासेन ने तीसरे मैच में बराबर किया. वे भूखे शेर की तरह चक्रवर्ती पर टूट पड़े. उन्होंने तीन गेंदो पर छक्कों की हैट्रिक लगा दी. चौथी गेंद पर चक्रवर्ती ने फिर क्लासेन ने मात दी, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और सूर्या के हाथों से गेंद फिसल गई. अगली ही गेंद पर क्लासेन ने चौका जमाया और आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर ओवर खत्म किया. चक्रवर्ती के ओवर में उन्होंने 23 रन ठोके.

मैच में टीम इंडिया का दबदबा

तीसरे टी20 में शुरू से ही भारत का दबदबा देखने को मिला. टीम इंडिया की तरफ से युवा खिलाड़ियों ने बेबाक अंदाज में बैटिंग दिखाई. तिलक वर्मा ने 56 गेंद में ताबड़तोड़ 107 रन ठोके. वहीं, अभिषेक ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 50 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मेजबानों के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा. जवाबी कार्यवाही में अफ्रीकी टीम की बैटिंग नाजुक नजर आई और भारत ने मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. 

Read More
{}{}