trendingNow12691245
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

आईपीएल की सैलरी में कितना टैक्स देंगे विराट कोहली? 21 करोड़ में से कटेंगे इतने रुपये

Virat Kohli IPL Salary: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में किया है. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया. उनके 36 गेंद पर नाबाद 59 रन की बदौलत आरसीबी ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की.

आईपीएल की सैलरी में कितना टैक्स देंगे विराट कोहली? 21 करोड़ में से कटेंगे इतने रुपये
Rohit Raj|Updated: Mar 23, 2025, 03:26 PM IST
Share

Virat Kohli IPL Salary: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में किया है. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया. उनके 36 गेंद पर नाबाद 59 रन की बदौलत आरसीबी ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में 3 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

विराट की सैलरी 40 फीसदी बढ़ी

विराट ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करके विपक्षी टीमों को डरा दिया है. उनकी लोकप्रियता सालों से सातवें आसमान पर है. वह इन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं जिनकी सैलरी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनके पिछली सैलरी से ये 40 फीसदी ज्यादा है. कोहली भले ही आरसीबी के कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम के असली लीडर हैं.

ऐसे बढ़ी विराट की सैलरी

2008 से 2010 तक आईपीएल में विराट कोहली का वेतन केवल 12 लाख रुपये था. 2010 के बाद उनका वेतन 2011-13 की अवधि के दौरान तेजी से बढ़कर 8.28 करोड़ रुपये हो गया. 2014 से 2017 तक उनकी आईपीएल सैलरी 12.5 करोड़ रुपये थी. 2018 से 2021 तक उनका वेतन 17 करोड़ रुपये था. हालांकि, 2022 से 2024 के दौरान उनके वेतन में गिरावट आई और यह 15 करोड़ रुपये हो गया. अब इसमें 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 21 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स में शामिल हुए 'लॉर्ड शार्दुल', यह खतरनाक बॉलर आईपीएल से बाहर

आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी

विराट ने 2008 से अब तक आईपीएल से कुल 179.70 करोड़ रुपये वेतन के तौर पर हासिल किए हैं. विराट आरसीबी की टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनके बाद जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये) और भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये) हैं.

30 प्रतिशत लगेगा टैक्स

कोहली आरसीबी के कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट फीस प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में यह आय आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 28 के तहत "व्यापार या पेशे से आय" के रूप में वर्गीकृत की गई है. उनकी आईपीएल आय 15 लाख रुपये से अधिक है, इसलिए उन पर पूरी राशि पर 30% की दर से कर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'अगर मैं व्हीलचेयर पर भी...', धोनी ने संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

टैक्स कटने के बाद कितने रुपये मिलेंगे?

नए कर व्यवस्था के अनुसार, विराट की कुल कर देनदारी 8.19 करोड़ रुपये होगी. 21 करोड़ रुपये के वेतन में टैक्स कटने के बाद विराट को लगभग 12.81 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यदि उनके पास व्यावसायिक खर्च (जैसे एजेंट शुल्क, फिटनेस खर्च, ब्रांड प्रबंधन) हैं, तो वह कर योग्य आय की गणना करने से पहले धारा 37 (1) के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं. इसके अलावा आय के अन्य स्रोत (विज्ञापन, निवेश, आदि) पर भी अलग से कर लगाया जाएगा.

Read More
{}{}