trendingNow12643362
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ICC Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 की गद्दी छीनने के करीब शुभमन गिल, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, विराट कोहली को नुकसान

ICC Rankings: भारत के वनडे उपकप्तान शुभमन गिल ने बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शानदार शतक लगाया. इस पारी से कुछ देर पहले गिल को खुशखबरी मिली थी. वह आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंच गए.

ICC Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 की गद्दी छीनने के करीब शुभमन गिल, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, विराट कोहली को नुकसान
Rohit Raj|Updated: Feb 12, 2025, 04:57 PM IST
Share

ICC Rankings: भारत के वनडे उपकप्तान शुभमन गिल ने बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शानदार शतक लगाया. इस पारी से कुछ देर पहले गिल को खुशखबरी मिली थी. वह आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंच गए. उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. अब उनकी नजर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम से आगे निकलने पर है. बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं.

बाबर से सिर्फ 5 अंक पीछे शुभमन

बाबर आजम 786 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. गिल एक स्थान ऊपर चढ़कर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे स्थान से हटा दिया है. अब उनके नाम 781 अंक हैं. श्रेयस अय्यर ने टॉप-10 में एंट्री कर लिया है. वह शुभमन, रोहित और विराट कोहली के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए. अय्यर ने पहले वनडे में 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.

रोहित और कोहली को नुकसान

दूसरी ओर, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं. रोहित एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि विराट 2 स्थान खिसककर छठे स्थान पर आ गए हैं. शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनड में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 76 गेंदों में शतक बनाया था. इसके बावजूद गिल उनसे आगे निकल गए. 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में हरी पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी? सामने आई बड़ी वजह

आयरलैंड के प्लेयर से पीछे हुए विराट

दूसरी ओर, कोहली दो स्थान नीचे खिसक गए. आयरलैंड के हैरी टेक्टर अब उनसे आगे हो गए. टेक्टर चौथे स्थान पर पहुंच गए. उनके बाद पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के हेनरिच क्लासेन हैं. विराट उनसे नीचे छठे पायदान पर काबिज हैं. श्रेयस 10वें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: बार-बार एक ही गलती...विराट के लिए 'काल' बना ये खूंखार बॉलर, अहमदाबाद में भी मुंह ताकते रह गए कोहली

आईसीसी वनडे रैंकिंग- बैटिंग

1. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 786 रेटिंग पॉइंट्स
2. शुभमन गिल (भारत)- 781 रेटिंग पॉइंट्स
3. रोहित शर्मा (भारत)- 773 रेटिंग पॉइंट्स
4. हैरी टेक्टर (आयरलैंड)- 737 रेटिंग पॉइंट्स
5. हेनरिच क्लासेन (साउथ अफ्रीका)- 736 रेटिंग पॉइंट्स
6. विराट कोहली (भारत)- 728 रेटिंग पॉइंट्स
7. डेरेल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 721 रेटिंग पॉइंट्स
8. शाई होप (वेस्टइंडीज)- 672 रेटिंग पॉइंट्स
9. रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)- 672 रेटिंग पॉइंट्स
10. श्रेयस अय्यर (भारत)- 669 रेटिंग पॉइंट्स.

Read More
{}{}