PCB: सालों बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली, जिसका शोर चारो तरफ था. साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के चलते सभी को डर था कि पाकिस्तान में कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने का फैसला किया था और जिद पर अड़ा रहा. जिसके चलते टीम इंडिया ने सभी मुकाबले दुबई में खेले. लेकिन मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी सफल रही, जिसके लिए आईसीसी ने भी पाकिस्तान की तारीफ की और धन्यवाद दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के 3 वेन्यू
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 3 वेन्यू थे. रावलपिंडी, लाहौर और कराची में स्टेडियम को आईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार तैयार कराया गया. लेकिन मेजबान होते हुए पाकिस्तान टीम को भारत से भिड़ने के लिए दुबई का दौरा करना पड़ा, जिसपर खूब बवाल देखने को मिला. टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के चलते बीसीसीआई और पाकिस्तान के बीच तनाव भी देखने को मिला. 9 मार्च को भारत की खिताबी जीत के साथ मेगा टूर्नामेंट का अंत हुआ.
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आभार व्यक्त किया है. 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'हम ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद और बधाई देना चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें.. असंभव: इस महान क्रिकेटर के रिकॉर्ड को तोड़ना भारतीयों के लिए अब भी सपना, सचिन-कोहली-गावस्कर तो काफी पीछे
पाक टीम ने किया बर्बाद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खूब प्रचार प्रसार किया. लेकिन टीम ने पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाक टीम महज 5 दिन में ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मैच में भी टीम जीत की उम्मीद लेकर उतरी तो बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.