trendingNow12697899
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Virat Kohli: विराट कोहली का आज चला बल्ला तो गुच्छों में बनेंगे रिकॉर्ड्स, एक के लिए तो चाहिए सिर्फ 5 रन

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. उन्होंने पहले मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाई. अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह एक्शन में नजर आएंगे. इस मुकाबले में भी अगर विराट का बल्ला चला तो वह एक या दो नहीं, बल्कि कई रिकॉर्ड नाम कर लेंगे.

Virat Kohli: विराट कोहली का आज चला बल्ला तो गुच्छों में बनेंगे रिकॉर्ड्स, एक के लिए तो चाहिए सिर्फ 5 रन
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 28, 2025, 08:42 PM IST
Share

Virat Kohli IPL Records: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज (28 मार्च) आईपीएल 2025 के 8वें मैच में भिड़ंत होगी. चेन्नई के होम ग्राउडं यानी चेपॉक में स्टेडियम यह मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए जीत दर्ज की हैं. आरसीबी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को तो चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में शिकस्त दी. ऐसे में आज होने वाली भिड़ंत रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मुकाबले में विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी, क्योंकि अगर उनका बल्ला चला तो वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

इस बड़े मुकाम से कुछ रन दूर

विराट कोहली टी20 में 13000 रन पूरे करने से सिर्फ 55 रन दूर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह रन बनाते ही वह टी20 में 13000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे. 

टी20 में 13000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

14562 - क्रिस गेल (463 मैच)
13610 - एलेक्स हेल्स (494 मैच)
13537 - कीरोन पोलार्ड (695 मैच)
13535 - शोएब मलिक (553 मैच)
12945 - विराट कोहली (400 मैच)

धवन का रिकॉर्ड तोड़ने से 5 रन दूर

CSK के खिलाफ आज विराट सबसे बड़ी उपलब्धि नाम कर सकते हैं वो है इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन. विराट कोहली आज 5 रन बनाते ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वह शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. फिलहाल शिखर धवन 1057 रनों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

1057 - शिखर धवन (29 पारी)
1053 - विराट कोहली (32 पारी)

बतौर ओपनर 5000 टी20 रन

एक और उपलब्धि जो टी20 में विराट कोहली का इंतजार कर रही है वो है इस फॉर्मेट में बतौर ओपनर 5000 रन. फिलहाल विराट के नाम बतौर ओपनर टी20 में 4962 रन दर्ज हैं और उन्हें सिर्फ 38 रनों की जरूरत है. 

टी20 में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन

13469 - क्रिस गेल
12857 - एलेक्स हेल्स
11712 - डेविड वार्नर
9697 - एरन फिंच
9684 - क्विंटन डी कॉक

एशिया में टी20 में 1000 चौके

विराट कोहली एशिया में टी20 क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने से सिर्फ 9 चौके दूर हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ आरसीबी के पहले मैच में चार चौके लगाए और टी20 क्रिकेट में 991 चौके पूरे कर लिए. 

टी20 में 150 कैच

विराट कोहली को एशिया में टी20 में 150 कैच पूरे करने के लिए चार और कैच की जरूरत है. चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान वह ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि इस रिकॉर्ड के बनने की संभावना कम है. एक मैच के दौरान एक ही खिलाड़ी चार कैच लपके ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. बहरहाल, विराट आज CSK के खिलाफ मैच में ये पांच रिकॉर्ड नाम कर सकते हैं.

Read More
{}{}