trendingNow12707608
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Video: क्रिकेट के मैदान पर हादसा, जमीन पर गिर पड़ा ये दिग्गज क्रिकेटर, ग्राउंड से ले जाना पड़ा बाहर

New Zealand vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान के दिग्गज ओपनर इमाम उल हक शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान हादसे का शिकार बन गए. इस घटना के बाद इमाम उल हक की हालत ऐसी थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

Video: क्रिकेट के मैदान पर हादसा, जमीन पर गिर पड़ा ये दिग्गज क्रिकेटर, ग्राउंड से ले जाना पड़ा बाहर
Tarun Verma |Updated: Apr 06, 2025, 12:39 PM IST
Share

New Zealand vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान के दिग्गज ओपनर इमाम उल हक शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान हादसे का शिकार बन गए. इस घटना के बाद इमाम उल हक की हालत ऐसी थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. यह घटना पाकिस्तान की पारी के तीसरे ही ओवर में हुई थी. बता दें कि माउंट मौंगानुई में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 43 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.

क्रिकेट खेलते हुए हादसे का शिकार हुआ दिग्गज क्रिकेटर

पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में इमाम उल हक ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रुरके की गेंद पर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े. जब वह अपना रन पूरा कर रहे थे, तो न्यूजीलैंड के एक फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया और नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंक दिया. हालांकि, गेंद स्टंप्स पर लगने की जगह इमाम उल हक के बाएं जबड़े पर जा लगी. इस दौरान गेंद इमाम उल हक के हेलमेट में भी फंस गई थी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जमीन पर गिर पड़ा ये दिग्गज क्रिकेटर

इमाम उल हक गेंद लगने के बाद दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े और मदद के लिए पुकारने लगे. टीम के फिजियो दौड़कर आए और उनकी जांच की. इमाम उल हक इसके बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. इमाम उल हक को एम्बुलेंस में ले जाया गया. पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान खान को खेल के बाकी बचे समय के लिए इमाम की जगह पर बुलाया गया. जांच के बाद पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने पुष्टि की कि इमाम उल हक आगे मैच में भाग नहीं ले सकेंगे. आईसीसी के नियमों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में टीम को समान कन्कशन सब्सटीट्यूट लाने की अनुमति है. पाकिस्तान ने इमाम की जगह उस्मान खान को शामिल किया, यह कदम नियमों के दायरे में ही था.

उस्मान खान कुछ खास नहीं कर पाए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'उस्मान खान को इमाम उल हक की जगह पर कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल किया गया है, जिन्हें गेंद जबड़े पर लगने के कारण चोट लगी थी.' उस्मान खान कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उस्मान खान को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने मात्र 12 रन पर आउट कर दिया. यह घटना लगातार दूसरे वनडे मैच में हुई है, जिसमें किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को चोट लगी है. पिछले मैच में नसीम शाह ने हारिस राउफ की जगह ली थी, जिन्हें बल्लेबाजी करते समय हेलमेट पर चोट लगी थी.

Read More
{}{}