IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर जमकर पसीना बहा रही है. नए कप्तान शुभमन गिल के सामने पहले टेस्ट में परफेक्ट प्लेइंग-11 बनाने की चुनौती है. ओपनिंग मैच से पहले उन्हें भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहम सलाह दी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस गेंदबाज का मानना है कि इंग्लैंड में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव कारगर साबित हो सकते हैं.
अश्विन ने दी ये सलाह
अश्विन ने सीरीज में कुलदीप यादव को लगातार खिलाने की सलाह दी है. यह सुझाव थोड़ा आश्चर्यजनक है, क्योंकि भारतीय टीमें पारंपरिक रूप से अंग्रेजी परिस्थितियों में एक से अधिक विशेषज्ञ स्पिनर को मैदान में उतारने से बचती रही हैं. आमतौर पर वहां की पिचों पर तीन से चार तेज गेंदबाजों के साथ एक अकेले स्पिनर को प्लेइंग-11 में रखा जाता है.
कुलदीप की जमकर तारीफ
अश्विन ने तर्क दिया कि भारत को मैच जीतने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण की आवश्यकता है और उनके विचार में कुलदीप एक निश्चित शुरुआती खिलाड़ी हैं. रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में अश्विन ने कहा, ''जब बल्लेबाज आते हैं तो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण ही आपको मैच जिताएगा. यदि वे पिच पर नमी नहीं छोड़ते हैं तो मुझे लगता है कि कुलदीप यादव निश्चित रूप से होंगे. अगर पिच पर नमी है तो भी कुलदीप को वहां होना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: कप्तानी छोड़िए...शुभमन गिल की इस काबिलियत पर गांगुली को शक! टेस्ट सीरीज से पहले दी ये बड़ी चेतावनी
ऐसे बन सकती है कुलदीप की जगह
इंग्लैंड के भारत के पिछले दौरे (2021 में) के दौरान टीम ने केवल एक स्पिनर रवींद्र जडेजा को खिलाया था. अश्विन को उनके अनुभव के बावजूद बाहर रखा गया था. इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. रवींद्र जडेजा के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने और नीतीश कुमार रेड्डी या शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडरों की उपस्थिति में कुलदीप के लिए एक स्थान बन सकता है.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल या केएल राहुल नहीं...बैजबॉल की धज्जियां उड़ा देगा ये खूंखार बल्लेबाज! पहले भी कर चुका है इंग्लैंड की धुलाई
2018 में विकेट नहीं ले पाए थे कुलदीप
कुलदीप को टेस्ट में सीमित अवसर मिलने के बावजूद वह लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. गौरतलब है कि वह केवल एक बार टेस्ट में विकेटलेस रहे हैं. कुलदीप 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में विकेट नहीं ले पाए थे. अश्विन का मानना है कि वे किसी भी स्थिति में सफल होने में सक्षम हैं. अश्विन ने कहा, '' यह गेंदबाजी आक्रमण किसी भी बल्लेबाजी क्रम को किसी भी परिस्थिति में आउट कर सकता है.''