India Predicted Playing XI vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच लीड्स में इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था. अब टीम इंडिया की इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करने पर होगी. शुभमन गिल की सेना को इस मैच में इतिहस रचना होगा. भारत अब तक एजबेस्टन में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया. ऐसे में यह टीम के सामने एक अलग चुनौती होगी. इस मैच से पहले भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. शुभमन और कोच गौतम गंभीर कई बदलाव करने के बारे में विचार कर रहे हैं.
बुमराह-शार्दुल की जगह कौन?
इस बात की उम्मीद है भारत अपने नए नंबर 3 बल्लेबाज साई सुदर्शन की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका देगा. उनके बल्लेबाजी क्रम में निचले स्थान पर आने की उम्मीद है. इसके अलाव टीम में दो और बदलाव हो सकते हैं.शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को मौका देने की बात चल रही है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया जाएगा.
टीम में खेलेंगे तीन ऑलराउंडर
वॉशिंगटन और नीतीश रेड्डी के शामिल होने का मतलब है कि भारत तीन ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरेगा. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा तीसरे ऑलराउंडर होंगे. ज्यादा ऑलराउंडर्स को टीम में रखने के कारण शीर्ष क्रम में बड़े बदलाव हो सकते हैं. साई के बाहर होने पर तीसरे क्रम पर करुण नायर को उतारा जा सकता है. उन्होंने पिछले मुकाबले में छठे नंबर पर बैटिंग की थी.
ये भी पढ़ें: 1 ओवर में 35 रन...भारतीय गेंदबाज ने बल्ले से मचाई थी तबाही, 604 विकेट लेने वाले बॉलर के उड़ाए थे होश
साई को क्यों किया जा रहा बाहर?
हेडिंग्ले में साई ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जीरो के साथ की थी. उन्होंने एक सामान्य लेग-साइड की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों में कैच दे दिया था. दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके अलावा साई के कंधे की चोट की खबरें थीं. यह उनके आउटफील्ड से कमजोर थ्रो में दिख रही थी. उन्होंने पिछले दो दिनों से नेट्स में कड़ी मेहनत की थी. साई ने फील्डिंग अभ्यास किया. कैच लेते समय स्लिप कॉर्डन के साथ खड़े रहे और एक लंबा बल्लेबाजी सत्र भी किया. साई को प्रदर्शन के आधार पर नहीं, बल्कि टीम संयोजन को देखते हुए बाहर बिठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अजूबा: भारत के 4 कप्तान जो कभी टेस्ट मैच नहीं हारे, एक ने तो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी जीती
तीसरे ऑलराउंडर के पक्ष में गिल
टीम में तीसरे ऑलराउंडर के शामिल होने के बारे में कप्तान शुभमन गिल ने कहा था, ''अगर तेज गेंदबाज पर्याप्त मौके नहीं बना रहे हैं तो हमें लगता है कि शायद इस तरह के विकेटों पर दूसरा स्पिनर कम से कम दूसरी नई गेंद आने तक रन रोकेगा. पिछले मैच को देखते हुए अगर पिछले मैच जैसा ही विकेट यहां होने वाला है, तो दूसरा स्पिनर खराब विकल्प नहीं होगा.''
ये भी पढ़ें: 110 ओवर में सिर्फ 5 विकेट...टीम इंडिया पर 'बोझ' बना ये क्रिकेटर, विराट कोहली-रोहित शर्मा की तरह लेना चाहिए संन्यास?
दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा.