trendingNow12855926
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'ड्रॉ से भारत को होगा बड़ा नुकसान ', संजय मांजरेकर ने वजह बताकर फैंस में मचाई खलबली

IND vs ENG 4th Test: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया ड्रॉ के बारे में सोच भी नहीं सकती है. कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इसके पीछे एक बड़ी वजह का खुलासा किया है.

'ड्रॉ से भारत को होगा बड़ा नुकसान ', संजय मांजरेकर ने वजह बताकर फैंस में मचाई खलबली
Tarun Verma |Updated: Jul 26, 2025, 01:18 PM IST
Share

IND vs ENG 4th Test: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया ड्रॉ के बारे में सोच भी नहीं सकती है. कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इसके पीछे एक बड़ी वजह का खुलासा किया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत ड्रॉ के बारे में नहीं सोचेगा, क्योंकि जीत के अलावा कोई भी परिणाम मेहमान टीम के सीरीज जीतने के मौके को खत्म कर देगा. इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 186 रन की लीड हासिल कर ली है. फिलहाल बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन नाबाद हैं.

संजय मांजरेकर ने अपने बयान से मचाई खलबली

संजय मांजरेकर ने कहा, 'भारत ड्रॉ के बारे में नहीं सोचेगा. टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि धूप निकले, ताकि वह रन बनाकर इंग्लैंड पर दबाव बना सके. पिच पर अब असमान उछाल दिखने लगा है, जिससे कुछ गेंदबाजों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. क्रिस वोक्स शायद उतने प्रभावी न रहें, लेकिन बेन स्टोक्स को अभी भी काफी ओवर फेंकने होंगे. जोफ्रा आर्चर का लंबा कद और स्टंप्स को निशाना बनाने की क्षमता खतरनाक साबित हो सकती है, खासकर अगर गेंद नीची रहने लगे. इसके साथ ही लियाम डॉसन पर भी नजर रखें. जरूरी नहीं कि वह ऐसी गेंदें फेंकें, जिन्हें खेलना नामुमकिन हो, लेकिन इंग्लैंड की सेलिंग स्ट्रैटेजी में उनकी भूमिका अहम होगी.

मैच बचाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा

मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम हार की कगार पर है. चौथे टेस्ट में अभी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली है. बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अपनी इस बढ़त को और भी बढ़ाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भी बैटिंग करेगी. इंग्लैंड की टीम यहां से भारत के खिलाफ 250 रन तक की बढ़त लेती हुई नजर आ रही है. शुभमन गिल की सेना के लिए ऐसे में यह मैच बचाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत ने 10 साल बाद एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत ने 10 साल बाद एक बार फिर किसी विदेशी टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन दिए हैं. भारत ने आखिरी बार 500 या उससे ज्यादा रन साल 2015 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिए थे. तब ऑस्ट्रेलिया ने 572 रन बनाए थे. हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था. विराट कोहली तब भारत के टेस्ट कप्तानी हुआ करते थे. शुभमन गिल की कप्तानी पर सबसे बड़ा कलंक लग गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में ही भारत ने 10 साल बाद किसी विदेशी टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन दिए हैं. भारत ने साल 2016 से लेकर 2024 तक कभी भी किसी विदेशी टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा रन नहीं दिए थे. लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने ये काला दिन भी देख लिया.

Read More
{}{}