trendingNow12842479
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

चौथे टेस्ट में इतिहास रचने के करीब ऋषभ पंत, मैनचेस्टर के मैदान पर टूटेगा सहवाग का रिकॉर्ड!

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने के बहुत करीब हैं. अगर वह मैनचेस्टर में होने वाले मैच में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

चौथे टेस्ट में इतिहास रचने के करीब ऋषभ पंत, मैनचेस्टर के मैदान पर टूटेगा सहवाग का रिकॉर्ड!
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 16, 2025, 02:16 PM IST
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होगा. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में जीत के साथ 2-1 से बढ़त बना ली है. मैनचैस्टर में भारत की नजरें जीत पर तो होंगी ही साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इतिहास रचने की फिराक में होंगे. पंत वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ तीन शॉट दूर हैं. तीन छक्के लगाते ही वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टूटेगा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड!

फिलहाल, भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के जड़े थे. ऋषभ पंत अभी तक 46 टेस्ट मैचों में 88 छक्के लगा चुके हैं. वह इस लिस्ट में संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अगर ऋषभ पंत मैनचेस्टर में 4 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह सिर्फ 47 टेस्ट मैचों में ही सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. यह उपलब्धि न केवल उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रमाण होगी, बल्कि यह भी दिखाएगी कि वह कितने कम मैचों में यह मुकाम हासिल करने में सफल रहे हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग - 91
ऋषभ पंत - 88
रोहित शर्मा - 88
एमएस धोनी - 78
रवींद्र जडेजा - 74

एंजेलो मैथ्यू भी छूट जाएंगे पीछे

पंत अगर चार छक्के लगाते हैं तो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भी पछाड़ देंगे. मैथ्यूज ने 90 छक्कों के साथ अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा. ऋषभ पंत जल्द ही टेस्ट में छक्कों का शतक भी पूरा कर सकते हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज होंगे. वहीं, दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज. टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जो अब तक 133 छक्के जड़ चुके हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बेन स्टोक्स - 133
ब्रेंडन मैकुलम - 107
एडम गिलक्रिस्ट - 100
टिम साउदी - 98
क्रिस गेल - 98
जैक्स कैलिस - 97
वीरेंद्र सहवाग - 91
एंजेलो मैथ्यूज - 90
ऋषभ पंत - 88

पंत का बोल रहा बल्ला

ऋषभ पंत का बल्ला इंग्लैंड में लगातार बोल रहा है. टेस्ट सीरीज में अब तक उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा. पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन बनाकर वह एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में भी उनके बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला. हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पंत चोटिल भी हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी की और 74 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. भारतीय टीम को उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

Read More
{}{}