Joe Root India vs England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस समय शानदार रन बना रहे हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में धमाल मचाया था. उन्होंने एकमात्र पारी में 150 रन बनाए थे. वह एक साथ तीन पूर्व दिग्गजों को पछाड़ते हुए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. रूट हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं. वह ओवल में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की सूची में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. वर्तमान में 2512 रन पीछे चल रहे इस इंग्लिश बल्लेबाज को रिकॉर्ड तोड़ने का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वह शानदार फॉर्म में हैं और उम्र भी उनके पक्ष में है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में नया रिकॉर्ड
रूट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. उनके नाम 5946 रन हैं. वह WTC इतिहास में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 54 रन दूर हैं. वह टेस्ट चैम्पियनशिप में 5000 रन तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे और अब 6 हजार का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. जहां रूट 6 हजार के आंकड़े के करीब हैं, वहीं टेस्ट चैम्पियनशिप में किसी भी खिलाड़ी ने 4500 रन भी नहीं बनाए हैं. उनके आस पास भी कोई नहीं है. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ही इस अवधि के दौरान 4000 से अधिक रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं. दोनों के नाम क्रमशः 4278 रन और 4225 रन हैं.
ये भी पढ़ें: 1444 रन, 6 शतक और एक तिहरा शतक...गेंदबाजों का 'कब्रगाह' है ओवल, पिछले मैच में बॉलर्स ने मांगी थी रहम की भीख
WTC इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:
जो रूट: 5946 रन
स्टीव स्मिथ: 4278 रन
मार्नस लाबुशेन: 4225 रन
बेन स्टोक्स: 3616 रन
ट्रैविस हेड: 3300 रन
सीरीज में रूट का प्रदर्शन
रूट ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा था. लॉर्ड्स में 104 रनों की पारी रूट का सीरीज का पहला शतक था. इंग्लिश बल्लेबाज के नाम 38 टेस्ट शतक हैं और वह कुमार संगकारा के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 403 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: ओवल में गदर मचाएंगे केएल राहुल! निशाने पर सुनील गावस्कर के 2 धांसू रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा भी हुए फेल
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.