trendingNow12807399
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आई बेहद बुरी खबर, जिसे जितानी थी टेस्ट सीरीज वो मैच विनर ही हो गया चोटिल

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार (20 जून) को शुरू होने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. लगभग आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे करुण नायर चोटिल हो गए.

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आई बेहद बुरी खबर, जिसे जितानी थी टेस्ट सीरीज वो मैच विनर ही हो गया चोटिल
Rohit Raj|Updated: Jun 19, 2025, 12:43 PM IST
Share

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार (20 जून) को शुरू होने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. लगभग आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे करुण नायर चोटिल हो गए. यह घटना टेस्ट की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले हुई. इस सीरीज से दोनों टीमों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी.

कृष्णा की गेंद पर लगी चोट

करुण नायर को 2017 के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है. करुण को नेट सत्र के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक तेज गेंद पसली पर लगी. इस चोट से 33 वर्षीय खिलाड़ी असहज दिखे. हालांकि, उन्होंने जल्द ही बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी. अपने बल्लेबाजी सत्र के बाद उन्होंने सपोर्ट स्टाफ और टीम के सदस्यों को वह जगह दिखाई जहां गेंद लगी थी.

नेट पर परेशान हुए नायर

हल्की चोट के बावजूद नायर के नेट में प्रदर्शन ने चिंताएं बढ़ा दीं. वह शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ संघर्ष करते दिखे. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ झिझक रहे थे. स्पिन के खिलाफ भी उनकी मुश्किलें जारी रहीं. रवींद्र जडेजा ने उन्हें एक बार क्लीन बोल्ड किया. नायर ने बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक के साथ भी बातचीत की और अपने खेल में सुधार किया.

ये भी पढ़ें: 'कर्म का फल...', टीम इंडिया में हर्षित राणा की एंट्री होते ही मुकेश कुमार ने किया ऐसा पोस्ट, मच गया हंगामा

2016 में लगाया था शतक

करुण नायर ने दिसंबर 2016 में अपने तीसरे टेस्ट में ही तिहरा शतक ठोक दिया था. इसके बाद तीन और टेस्ट खेलने के बाद वह टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 303 रन है. वह मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले एशियाई कप्तान, विराट कोहली नंबर-1, कपिल देव-इमरान खान भी पीछे

डोमेस्टिक में बरसाए थे रन

करुण ने इसके बाद काफी कोशिश की, लेकिन वह टीम में नहीं आए. इसके बावजूद नायर ने हार नहीं मानी. उन्होने रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. नायर ने 9 मैचों में 53.94 की बेहतरीन औसत से 863 रन बनाए थे. इस सीजन में नायर ने 4 शतक और 2 अर्धशतक ठोके थे. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने जोरदार बैटिंग की थी. नायर ने 9 मैचों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 शतक ठोक दिए थे. नायर को इस शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुन लिया गया. अब उनकी नजर वहां भी जोरदार बैटिंग करने पर है.

Read More
{}{}