trendingNow12674859
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: ये उम्मीद तो नहीं की थी... फाइनल में भारत ने बना दिया सीजन का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने नाम सीजन का एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया. दुबई इंटरनेशनल मैच में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में ऐसा हुआ.

IND vs NZ: ये उम्मीद तो नहीं की थी... फाइनल में भारत ने बना दिया सीजन का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 09, 2025, 05:17 PM IST
Share

Team India: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की जद्दोजहद कर रही हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया, जबकि भारत बिना कोई बदलाव के साथ खेल रही है. मैच की पहली पारी के दौरान भारत ने अपने नाम सीजन का एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया.

भारत ने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, भारतीय टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत ने खराब फील्डिंग देखने को मिली. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल समेत कुल चार खिलाड़ियों ने कैच छोड़े. इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में कुल 11 कैच ड्रॉप किए, जो किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा हैं. इस टूर्नामेंट में केवल बांग्लादेश (66.6) और पाकिस्तान (60) की कैचिंग दक्षता (catching efficiency) भारत (70%) से खराब है.

चार कैच हुए ड्रॉप

सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा.
आठवें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप मिडविकेट पर रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा.
35वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर डेरिल मिचेल का कैच छोड़ा.
36वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने ग्लेन फिलिप्स को डीप मिडविकेट पर जीवनदान दिया. हालांकि, यह मुश्किल चांस था.

रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में लगातार 12 टॉस हारने के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लगातार 12वीं टॉस हार के साथ, रोहित ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली, जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच इसी तरह का सिलसिला झेला था. नीदरलैंड के पीटर बोरेन इस सूची में एक और नाम हैं, जिन्होंने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए हैं. रोहित की टॉस हारने की यह कहानी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई थी जो अब तक जारी है.

Read More
{}{}