trendingNow12666671
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ये कैच नहीं करिश्मा है... ग्लेन फिलिप्स ने उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, कोहली यकीन नहीं कर पाए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर ऐसा अद्भुत कैच लपका, जिसे देख किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. कैच था स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का. कोहली को खुद भी इस कैच पर विश्वास नहीं हुआ, उनके रिएक्शन से साफ पता चला.

ये कैच नहीं करिश्मा है... ग्लेन फिलिप्स ने उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, कोहली यकीन नहीं कर पाए
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 02, 2025, 03:56 PM IST
Share

Glenn Phillips Takes Virat Kohli Catch Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह मैच खास है, क्योंकि वह होना 300वां वनडे खेल रहे हैं. लेकिन बैटिंग करने उतरे विराट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए फेमस ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को आउट करने के लिए ऐसा कैच लपका, जिसे देख मैदान में मौजूदा हर एक शख्स हैरान रह गया.

फिलिप्स ने पकड़ा लाजवाब कैच

ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रहे. अब पारी संभालने की जिम्मेदारी थी पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली पर. कोहली दो चौकों के साथ सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए थे कि फिलिप्स ने ऐसा कमाल का कैच लपका, जिस पर कोई यकीन ही नहीं कर पाया. पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने तेज कट शॉट लगाया. एक बार को तो ऐसा लगा जैसे गेंद बाउंड्री के लिए निकल जाएगी, लेकिन फिलिप्स ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया, जिससे विराट की पारी समाप्त हो गई. कोहली खुद फिलिप्स के इस कैच पर विश्वास नहीं कर सके. उनके रिएक्शन सब बयां कर रहा था.

फैंस ही नहीं, अनुष्का ने भी पकड़ लिया माथा

विराट कोहली को आउट करने के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जो कैच लिया, उसे देख फैंस तो निराश हुए ही. साथ ही पत्नी अनुष्का शर्मा भी माथा पकड़े नजर आईं. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि

विराट कोहली ने इस मैच में मैदान पर उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह 300 वनडे मैच खेलने वाले 7वें भारतीय क्रिकेटर बन गए. अपने 300वें वनडे के साथ ही कोहली कम से कम 100 टेस्ट और 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. कुल मिलाकर, 18 क्रिकेटरों ने अपने-अपने देशों के लिए 300 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अन्य फॉर्मेट में 100-100 मैच नहीं खेले हैं.

Read More
{}{}