India A squad for England Tour: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है. टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा, इसे लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच इंडिया ए टीम के इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के मैच होंगे. इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का चयन हो सकता है, जो सीनियर टीम के साथ दौरे पर आगे जुड़ जाएंगे.
पर्दे के पीछे चल रहा काम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) फिलहाल आईपीएल 2025 को फिर शुरू करने को लेकर काम कर रहा है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को बीच में रोकना पड़ा था. इसके बाद दोनों देश सीजफायर को लेकर सहमत हुए तो टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर विचार हो रहा है. बीसीसीआई आईपीएल के अलावा इंग्लैंड दौरे को लेकर भी लगातार पर्दे के पीछे काम कर रहा है. टीम मैनेजमेंट के साथ चयनकर्ताओं की बातचीत हो रही है.
रोहित के संन्यास के कारण नहीं हो पाया टीम का ऐलान
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को होगी. उससे पहले इंडिया ए टीम के मैच होंगे. इसके लिए 13 मई को टीम का ऐलान हो सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया ए टीम का चयन पहले ही हो चुका है. चयनकर्ता कुछ अंतिम बदलाव को लेकर बातचीत कर रहे हैं. टीम का ऐलान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के कारण अब तक नहीं हो पाया है. रोहित के संन्यास लेने से एक दिन पहले 6 मई को मुंबई में बैठक हुई थी और उसी दिन इंडिया ए की टीम चुन ली गई थी.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं...ये स्टार बनेगा भारत का अगला कप्तान! दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
ये खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल
अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए की कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं. उनके अलावा टीम में तनुष कोटियान, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप और भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर का सेलेक्शन लगभग तय है. ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया ए टीम के साथ भेजे जाने की बात चल रही थी, लेकिन खबर आई है कि तीनों का चयन सीनियर टीम में होगा. ईशान किशन को लेकर अभी संशय बरकरार है. ऋषभ पंत और जुरेल के होने के कारण उनका सेलेक्शन सीनियर टीम में तो होना मुश्किल ही है. अब इंडिया ए स्क्वॉड में जगह मिलती है या नहीं, इस पर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बल्ले में लग गया जंग…नहीं निकल रहे रन, सिद्धू ने बताई पंत की बड़ी कमजोरी, दिए ये मास्टर टिप्स
श्रेयस और सरफराज पर सस्पेंस
श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम में वापसी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. वह फिलहाल चयनकर्ताओं को लिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट की योजनाओं से बाहर हैं. हालांकि, विराट कोहली अगर संन्यास लेते हैं तो उनके नाम विचार किया जा सकता है. वह 15 से ज्यादा महीने से टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. स्विंग बॉलिंग को देखते हुए मुकेश कुमार का चयन हो सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए आईपीएल में खेलने वाले यश दयाल को खलील अहमद के ऊपर तरजीह दी सकती है. दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान चोट के कारण छुट्टी पर हैं. उनके चयन को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है. इंडिया ए टीम इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलेगी. पहला मुकाबला 30 मई से 2 जून और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक होगा. इसके बाद सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ 13 से 16 जून तक एक मैच होगा.