trendingNow12757386
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

इंग्लैंड जाएंगे यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन! करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का सेलेक्शन तय, जल्द होगा टीम का ऐलान

India Tour Of England: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार फैंस को लंबे समय से है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद यह और ज्यादा लंबा हो गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर लगातार बैठक कर रहे हैं. वह सीनियर टीम से पहले इंडिया ए स्क्वॉड का सेलेक्शन करेंगे.

इंग्लैंड जाएंगे यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन! करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का सेलेक्शन तय, जल्द होगा टीम का ऐलान
Rohit Raj|Updated: May 14, 2025, 02:14 PM IST
Share

India Tour Of England: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार फैंस को लंबे समय से है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद यह और ज्यादा लंबा हो गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर लगातार बैठक कर रहे हैं. वह सीनियर टीम से पहले इंडिया ए स्क्वॉड का सेलेक्शन करेंगे. चयनकर्ताओं ने 30 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंडिया ए की 14 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दे दिया है. यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ी इस दल के साथ इंग्लैंड जाएंगे.

ईशान को इस खिलाड़ी से मिलेगी टक्कर

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगरकर और उनकी टीम ने दो मैचों की सीरीज के लिए दो अलग-अलग इंडिया ए टीमों को चुनने का फैसला किया है. पहले मैच के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनके मैच आईपीएल के लीग राउंड में समाप्त हो जाएंगे. यशस्वी जायसवाल को इंडिया ए टीम में पहले चुना जाएगा. उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.  एक और बड़ा नाम जो पहले इंडिया ए मैच में शामिल हो सकता है, वह ईशान किशन हैं. बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज डेढ़ साल बाद वापसी करेंगे. उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. किशन को विकेटकीपर के स्थान के लिए ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स) से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने की थी कप्तानी, बनाए थे इतने रन और ऐसा रहा था रिजल्ट

शार्दुल की वापसी तय

किशन और जुरेल दोनों के पहले मैच के लिए इंडिया ए इलेवन में शामिल होने की संभावना है. अन्य खिलाड़ियों में अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ए टीम के हिस्से के रूप में टेस्ट सेटअप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. शार्दुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में हैं. उनकी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है. बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं), ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (सनराइजर्स), तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भी ए टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अंशुल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: विराट-रोहित के संन्यास के बाद निशाने पर BCCI, महान बॉलर ने लगाए गंभीर आरोप, बयान से मचाई खलबली

सरफराज खान नहीं, करुण नायर पर नजर

रिपोर्ट में करुण नायर और मुकेश कुमार को इंडिया ए के पहले मैच के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल किया गया है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं. करुण टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगा चुके हैं और पिछले सीजन में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था. इससे वह टीम में जगह बनाने के दावेदार बन गए. सरफराज खान (आईपीएल का हिस्सा नहीं) खिलाड़ियों के पहले बैच के साथ इंग्लैंड नहीं जाएंगे. उन्हें मुख्य टीम में सीधे शामिल किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: नया खुलासा: ड्रेसिंग रूम का माहौल, आजादी की कमी और...ये है विराट कोहली के संन्यास की इनसाइड स्टोरी

इंडिया ए संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार.

Read More
{}{}