trendingNow12857286
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND-PAK मैच कभी नहीं होगा... भारत के बायकॉट से तिलमिला रहा पाकिस्तान, एशिया कप शेड्यूल बना आफत

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान 26 जुलाई की शाम हुआ. शेड्यूल आते ही चारो तरफ खलबली मच गई. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तारीख देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टारगेट किया गया. अब इस खबर से पाकिस्तान में भी खलबली मच चुकी है.   

India vs Pakistan
India vs Pakistan
Kavya Yadav|Updated: Jul 27, 2025, 04:23 PM IST
Share

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान 26 जुलाई की शाम हुआ. शेड्यूल आते ही चारो तरफ खलबली मच गई. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तारीख देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टारगेट किया गया. अब इस खबर से पाकिस्तान में भी खलबली मच चुकी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर की तरफ से चौंकाने वाला बयान देखने को मिला है. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच के रद्द होने से भी नाखुश नजर आए. 

एशिया कप में कब IND-PAK की टक्कर?

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक होगा. एसीसी की ओर से शनिवार को घोषित शेड्यूल का ऐलान हुआ. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को एशिया कप में देखने को मिलेगा. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में होंगी. दानिश कनेरिया ने बताया कि डब्ल्यूसीएल मैच रद्द होने के बाद ऐसा लगा कि शायद भविष्य में भारत एशिया कप, या आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान से न खेले.

क्या बोले दानिश कनेरिया?

दानिश कनेरिया ने 'आईएएनएस' से कहा, 'डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला था, जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे. लेकिन उन्होंने इस मुकाबले का बायकॉट कर दिया. ऐसा लगता है कि शायद आने वाले समय में एशिया कप, या आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान से न खेले.'

BCCI की सहमति का खुलासा

उन्होंने आगे कहा, 'इस बहिष्कार ने सुर्खियां बटोरीं और इसके बाद कई बयान आए. जिससे यह धारणा बनी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में हिस्सा नहीं लेगा. लेकिन फिर एक ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें मोहसिन नकवी और बीसीसीआई के प्रतिनिधि मौजूद थे. एसीसी को बीसीसीआई से हरी झंडी मिल गई होगी, इसीलिए भारत-पाकिस्तान मैच निर्धारित किया गया.'

ये भी पढ़ें.. Asia Cup शेड्यूल आते ही मचा बवाल, IND-PAK मैच नहीं होगा? टारगेट पर BCCI

BCCI को सोचना चाहिए था- दानिश कनेरिया

शेड्यूल के ऐलान के बाद बीसीसीआई की आलोचना देखने को मिल रही है. कनेरिया इस मुद्दे पर कहा, 'मेरा मानना है कि बीसीसीआई को इस पर और विचार करना चाहिए था. कोई फैसला लेने से पहले समय लेना चाहिए था. दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए. डब्ल्यूसीएल में खिलाड़ियों ने जो फैसला लिया, वह अपने देश के लिए लिया. अगर आप देशभक्ति की बात कर रहे हैं, तो आपको उस पर लगातार कायम रहना होगा. विदेश में कई लीग खेली जा रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खेलते हैं. भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में भारी व्यूअरशिप आती है. दोनों देशों के बीच मैच न होने से तगड़ा नुकसान होता है.'

Read More
{}{}