trendingNow12801921
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WTC Full Schedule: 2 साल में 18 मैच खेलेगी शुभमन की सेना, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारत का फुल शेड्यूल

World Test Championship 2025-27 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसमें अगले दो वर्षों में नौ टीमों के बीच कुल 71 मैच खेले जाएंगे. यह नया संस्करण 17 जून को श्रीलंका में बांग्लादेश की मेजबानी के साथ शुरू होगा.

WTC Full Schedule: 2 साल में 18 मैच खेलेगी शुभमन की सेना, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारत का फुल शेड्यूल
Rohit Raj|Updated: Jun 15, 2025, 05:18 PM IST
Share

World Test Championship 2025-27 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसमें अगले दो वर्षों में नौ टीमों के बीच कुल 71 मैच खेले जाएंगे. यह नया संस्करण 17 जून को श्रीलंका में बांग्लादेश की मेजबानी के साथ शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल में खेला जाएगा. शनिवार (14 जून) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का चक्र समाप्त हुआ. फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.

सबसे ज्यादा मैच खेलेगा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगा. उसके खाते में 22 मुकाबले होंगे. इंग्लैंड 21 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर है. ये दोनों क्रिकेट पावरहाउस 2025 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में एक-दूसरे का सामना करेंगे.

गिल की टीम के सामने ये चुनौतियां

भारत शुभमन गिल की कप्तानी में 20 जून को अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगा. भारतीय टीम इस चक्र के दौरान कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगी. इसमें वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज शामिल हैं. साथ ही टीम को इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की धरती पर भी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है.

ये भी पढ़ें: 20 साल से भी कम की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स, लिस्ट में दुनिया का महान बल्लेबाज भी शामिल

सितंबर 2026 में होमग्राउंड पर खेलेगी साउथ अफ्रीकी टीम

हालिया वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका अगस्त 2024 से तेम्बा बावुमा की कप्तानी में नौ लगातार टेस्ट मैचों में अजेय रहा है. नए संस्करण में टीम की पहली सीरीज अक्टूबर 2025 में पाकिस्तान में से होगी. उनके घरेलू प्रशंसकों को सितंबर 2026 तक उन्हें खेलते देखने के लिए इंतजार करना होगा. तब टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमें घर और बाहर दोनों जगह सीरीज खेलती हैं. इससे टूर्नामेंट का रोमांच और ज्यादा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-6 में एक से बढ़कर एक दिग्गज

ICC WTC 2025-27 पूरा मैच शेड्यूल:

टीम कुल मैच घरेलू विदेशी
ऑस्ट्रेलिया 22 इंग्लैंड (5), न्यूजीलैंड (4), बांग्लादेश (2) वेस्टइंडीज (3), साउथ अफ्रीका (3), भारत (5)
बांग्लादेश 12 पाकिस्तान (2), वेस्टइंडीज (2), इंग्लैंड (2) श्रीलंका (2), साउथ अफ्रीका (2), ऑस्ट्रेलिया (2)
इंग्लैंड 21 भारत (5), न्यूजीलैंड (3), पाकिस्तान (3) ऑस्ट्रेलिया (5), साउथ अफ्रीका (3), बांग्लादेश (2)
भारत 18 वेस्टइंडीज (2), साउथ अफ्रीका (2), ऑस्ट्रेलिया (5) इंग्लैंड (5), श्रीलंका (2), न्यूजीलैंड (2)
न्यूजीलैंड 16 वेस्टइंडीज (3), भारत (2), श्रीलंका (2) इंग्लैंड (3), ऑस्ट्रेलिया (4), पाकिस्तान (2)
पाकिस्तान 13 साउथ अफ्रीका (2), श्रीलंका (2), न्यूजीलैंड (2) बांग्लादेश (2), वेस्टइंडीज (2), इंग्लैंड (3)
साउथ अफ्रीका 14 ऑस्ट्रेलिया (3), बांग्लादेश (2), इंग्लैंड (3) पाकिस्तान (2), भारत (2), श्रीलंका (2)
श्रीलंका 12 बांग्लादेश (2), भारत (2), साउथ अफ्रीका (2) वेस्टइंडीज (2), पाकिस्तान (2), न्यूजीलैंड (2)
वेस्टइंडीज 14 ऑस्ट्रेलिया (3), श्रीलंका (2), पाकिस्तान (2) भारत (2), न्यूजीलैंड (3), बांग्लादेश (2)
Read More
{}{}