trendingNow12502995
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND-SA सीरीज से टीम इंडिया को मिलेंगे 3 नए मैच विनर्स, सूर्या की कप्तानी में लगेगा 'जैकपॉट'!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 8 नवंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज से टीम इंडिया को तीन नए मैच विनर मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इनका अभी डेब्यू नहीं हुआ है. सूर्यकुमार यादव इन तीनों का ही आगामी सीरीज में डेब्यू कराकर जैकपॉट लगा सकते हैं.

IND-SA सीरीज से टीम इंडिया को मिलेंगे 3 नए मैच विनर्स, सूर्या की कप्तानी में लगेगा 'जैकपॉट'!
Shivam Upadhyay|Updated: Nov 06, 2024, 03:59 PM IST
Share

India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 8 नवंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज से टीम इंडिया को तीन नए मैच विनर मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इनका अभी डेब्यू नहीं हुआ है. सूर्यकुमार यादव इन तीनों का ही आगामी सीरीज में डेब्यू कराकर जैकपॉट लगा सकते हैं. यहां तक कि पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना ​​है इन तीनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका सीरीज में डेब्यू का मौका मिलना चाहिए.

इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका!

पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना ​​है कि यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रिकार्ड को देखते हुए भारतीय टी20 टीम के साउथ अफ्रीका दौरे में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलना चाहिए. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम डरबन में शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस टीम के कोच हैं.

कुंबले ने किया सपोर्ट

कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.' कुंबले ने तेज गेंदबाज यश दयाल की शानदार वापसी करने के लिए तारीफ की, जिन पर रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के दौरान लगातार पांच छक्के जड़े थे. उन्होंने कहा, 'यश दयाल जिन पर रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाए थे. उन्होंने क्या शानदार वापसी की. इससे उनके जज्बे का पता चलता है. वह बाएं हाथ का शानदार तेज गेंदबाज है, जो दोनों तरफ गेंद को मूव कर सकता है.'

इस बात से हैरान कुंबले

कुंबले ने हैरानी जताई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विजयकुमार को रिटेन नहीं किया. उन्होंने कहा, 'विजयकुमार वास्तव में बहुत अच्छा तेज गेंदबाज है, जिसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे वास्तव में हैरानी हुई कि आरसीबी ने उसे रिटेन नहीं किया. मुझे उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका में उसे मौका मिलेगा. उसके पास डेथ ओवरों के लिए हर तरह का वेरिएशन है.'

इस शानदार ऑलराउंडर पर भी नजर

कुंबले ने कहा कि अगर रमनदीप को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो उनका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'रमनदीप अच्छा आक्रामक बल्लेबाज और शानदार फील्डर है. मुझे उम्मीद है कि उसका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाएगा, क्योंकि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के नियम के बाद लोग ऑलराउंडर को नजर अंदाज करने लगे हैं.'

Read More
{}{}