India vs England 2nd Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले टेस्ट में हार के बाद 0-1 से पीछे चल रही है. लीड्स के हेडिंग्ले में शानदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को शिकस्त मिली थी. मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 371 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. अब सबकी नजर दूसरे टेस्ट मैच पर है. इस मुकाबले में कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
दूसरे टेस्ट में बुमराह के खेलने पर संशय
भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट लिए थे. दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने ज्यादा रन भी नहीं दिए. सीरीज के पहले मैच में बुमराह ही एकमात्र गेंदबाज थे जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कीं. अब खबर है कि बुमराह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
आकाश दीप या अर्शदीप सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में होने वाले दूसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट में नहीं खेलेंगे. बुमराह की अनुपस्थिति शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए एजबेस्टन में एक बड़ा झटका होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. अगर बुमराह बाहर होते हैं, तो मोहम्मद सिराज मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. आकाश दीप और अर्शदीप सिंह में से कोई एक तीसरा सीमर होगा.
आकाश ने खेले 7 टेस्ट, अर्शदीप को डेब्यू का इंतजार
पिछले साल रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद से आकाश दीप ने सात टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 15 विकेट हैं. दूसरी ओर, अर्शदीप ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में भारत के लिए बड़ी सफलता हासिल की है. वह टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने वनडे मैचों में भी अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से प्रभावित किया है. सिराज और कृष्णा ने पहले मैच में भी खेला था और क्रमशः 2 (2+0) और 5 (3+2) विकेट लिए थे. कृष्णा ने आईपीएल 2025 में पर्पल कैप जीती थी, लेकिन यहां दोनों पारियों में छह से अधिक की इकोनॉमी से रन दिए. इसके बावजूद वह खेलना जारी रखेंगे क्योंकि बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है.
ये भी पढ़ें: हेडिंग्ले में भारत की हार के 5 कारण...शुभमन गिल की कप्तानी में नहीं दिखी धार, घटिया फील्डिंग ने किया 'बंटाधार'
इस खिलाड़ी की हो सकती है सरप्राइज एंट्री
अगर बुमराह बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. शार्दुल ने भारत के लिए पहली पारी में सिर्फ छह ओवर और दूसरी में 10 ओवर गेंदबाजी की और दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. बर्मिंघम में भारत को तीन तेज गेंदबाजों की सहायता के लिए एक विशेषज्ञ गेंदबाज की अधिक आवश्यकता होगी और यहीं पर कुलदीप काम आ सकते हैं. नीतीश कुमार रेड्डी एक और विकल्प हैं जिन पर भारतीय टीम मैनेजमेंट शार्दुल के रिप्लेसमेंट के रूप में विचार कर सकता है. बल्लेबाजी में बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा 3 खिलाड़ियों का करियर! लेना पड़ सकता है संन्यास
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.