trendingNow12402492
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs BAN : ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक शतक दूर विराट कोहली, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे कमाल!

भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज में विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड है, जिसे वह एक शतक लगाते ही तोड़ देंगे.

IND vs BAN : ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक शतक दूर विराट कोहली, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे कमाल!
Shivam Upadhyay|Updated: Aug 27, 2024, 02:12 PM IST
Share

Virat Kohli Test Centuries : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. इससे वह सिर्फ एक शतक ही दूर हैं. विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आने वाली हैं, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बाद ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका होगा. बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है.

8 महीने बाद करेंगे वापसी

जनवरी 2024 के बाद से विराट कोहली रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह आखिरी बार कोई टेस्ट मैच खेले थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में वह निजी कारणों के चलते नहीं खेले. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करीब 8 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे. विराट कोहली टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8848 रन हैं. 

ब्रैडमैन से निकलेंगे आगे!

दरअसल, विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में डॉन ब्रैडमैन से शतकों के मामले में आगे निकल सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक ही सेंचुरी की दरकार है. विराट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक शतक लगाते ही अपना 30वां शतक पूरा कर लेंगे. डॉन ब्रैडमैन ने अपने पूरे करियर में 29 टेस्ट शतक लगाए थे. विराट कोहली वर्तमान में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे आगे केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के 32-32 शतक हो चुके हैं. भारत के लिए विराट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय हैं.

9000 रन पूरे करने के करीब

विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में 9000 रन का महान आकंड़ा भी छूने के करीब हैं. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कोहली 152 रन बनाने के साथ 9000 या इससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के कल्ब में शामिल हो जाएंगे. दुनिया के सिर्फ 18 ही बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में 9000 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं. विराट कोहली 9000 रन बनाने के दौरान साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच (8900) को सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे.

Read More
{}{}