trendingNow12788997
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing-11? गंभीर-गिल ने कर दिया साफ

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल ही में हेड कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने प्लेइंग-11 को लेकर संकेत दिए.

IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing-11? गंभीर-गिल ने कर दिया साफ
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 05, 2025, 11:42 PM IST
Share

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज में कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. 20 जून से हेडिंग्ले में पहले मैच से इस सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पिछले महीने ही किया जा चुका है. भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में है. इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने BCCI हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दौरे से जुड़े कई बड़े सवालों के जवाब भी दिए. गंभीर और गिल ने प्लेइंग-11 को लेकर भी बड़े संकेत दिए हैं. आइए जानते हैं.

करुण नायर को मौका मिलना लगभग तय

हेड कोच गौतम गंभीर ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन के बारे में एक महत्वपूर्ण संकेत दिया है, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का समर्थन किया. गंभीर ने इंग्लैंड दौरे से पहले आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'जब कोई ढेर सारे रन बनाता है, तो हम उसे 1-2 टेस्ट से नहीं आंकते. अगर किसी ने ढेर सारे रन बनाए हैं, तो हमें उसे मौके देने होंगे.' हेड कोच के इस बयान से बहुत हद तक साफ हो रहा है कि 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को प्लेइंग-11 में जगह मिलना तय है. खासकर तब जब सीरीज से पहले उन्होंने इंडिया-ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक ठोका.

नायर के प्रदर्शन की जमकर की तारीफ

गंभीर ने नायर के घरेलू क्रिकेट और हालिया प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'करुण नायर का अनुभव और फॉर्म इंग्लैंड में काम आएगा.' बता दें कि नायर का टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जड़ने के बाद वह कुछ ही महीनों में टीम से बाहर हो गए. हालांकि, नायर ने हार नहीं मानी और 2023 में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 2024-25 के घरेलू सीजन में रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 863 रन बनाकर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा.

कैसी होगी प्लेइंग-11?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा, 'हमने अभी तक कॉम्बिनेशन पर फैसला नहीं किया है. हमारे पास अभी भी थोड़ा समय है. हम इंग्लैंड में इंट्रा-स्क्वाड मैच और 10 दिवसीय कैंप भी है. हम वहां जाकर टीम का फैसला करेंगे.' देखना दिलचस्प होगा कि नंबर 3 और नंबर 4 पर कौन बैटिंग के लिए उतरेगा.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Read More
{}{}