India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. टीम इंडिया ने एक बार फिर जीत की दहलीज पर खड़ी इंग्लैंड टीम को जीत की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. भारत ने ओवल टेस्ट में 6 रन से मुकाबले को जीतकर सीरीज को ड्रॉ पर रोक दिया है. बारिश-तूफान टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुआ. 5वें दिन तरोताजा होकर टीम इंडिया के गेंदबाज उतरे और इंग्लैंड की टीम के जबड़े से जीत छीन ली.
ब्रूक-रूट के शतकों पर फिरा पानी
भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने स्कोरबोर्ड पर 396 रन टांग दिए थे और इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंग्लिश टीम ने अपनी धांसू बल्लेाजी से मुकाबले को मुठ्ठी में कर लिया था. हैरी ब्रूक और जो रूट ने चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं और इंग्लैंड के खेमें में जश्न लगभग शुरू ही हो चुका था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल
रूट-ब्रूक के आउट होने के बाद बाजी पलटी और इंग्लैंड की टीम जीत से महज 35 रन दूर थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों की थकान का फायदा उठाने के लिए विस्फोटक जेमी स्मित तैयार थे. लेकिन इंग्लैंड की किस्मत फूटी और ओवल में मूसलाधार बारिश शुरू हुई. मैच को 5वें दिन तक खींचना पड़ा. 5वें दिन उतरते ही भारतीय गेंदबाज भूखे शेर की तरह इंग्लैंड पर टूट पड़े. सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद जिमी ओवरटन को भी आउट किया.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 4 नहीं 3 विकेटों का खेल.. गड़बड़ाया फिरंगियों की बैटिंग का मेल, फिर जीत की भीख मांगेगा इंग्लैंड?
एटकिंसन ने अटकाईं सांसें
आखिरी विकेट पर फ्रैक्चर के बावजूद क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने उतरे. दूसरे छोर पर खड़े एटकिंसन ने सांसें अटका दी थीं. उन्होंने एक शानदार शॉट लगाया और बाउंड्री पर गेंद आकाश दीप के हाथ से छिटक गई. गेंद छक्के के लिए गई जिसके बाद इंग्लैंड की टीम जीत से महज 11 रन दूर थी. इसके बाद सिंगल-डबल से एटकिंसन इसे 7 रन तक खींच लाए थे. लेकिन अंत में सिराज ने एक शानदार यॉर्कर से एटकिंसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. बिना जसप्रीत बुमराह के भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रन से मात दी. मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 9 विकेट झटके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट अपने नाम किए.