trendingNow12830703
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

लॉर्ड्स में विराट की 'सेना' ने लहराया था तिरंगा, अब शुभमन के रणबांकुरों की बारी...यहां ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

India vs England Lords Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें गुरुवार (10 जुलाई) से यहां आमने-सामने होंगी. भारत ने हालिया कुछ सालों में लॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन किया है.

लॉर्ड्स में विराट की 'सेना' ने लहराया था तिरंगा, अब शुभमन के रणबांकुरों की बारी...यहां ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
Rohit Raj|Updated: Jul 08, 2025, 10:02 AM IST
Share

India vs England Lords Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें गुरुवार (10 जुलाई) से यहां आमने-सामने होंगी. भारत ने हालिया कुछ सालों में लॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने पिछले 3 में से 2 मैचों में यहां जीत हासिल की है. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की सेना ने 2014 और 2021 में जीत का परचम लहराया था. अब ऐसा करने की बारी शुभमन गिल के रणबांकुरों की है.

भारत ने रचा इतिहास

5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया. उसमें इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. उसके बाद बर्मिंघम में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो शुभमन गिल की टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने पहली बार इस ग्राउंड पर जीत हासिल की. उसने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर तहलका मचा दिया. यह विदेशी मैदान पर टीम इंडिया की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. अब लॉर्ड्स में ऐसे ही प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी.

लॉर्ड्स में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय टीम 4 साल बाद लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. पिछली बार 2021 में उसे विराट कोहली की कप्तानी में जीत मिली थी. टीम इंडिया ने 151 रनों से मेजबान टीम को हरा दिया था. अब तक भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस ग्राउंड पर 19 टेस्ट मैच खेली है. उसे 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 4 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए. टीम इंडिया को 3 जीत मिली है. इसमें से 2 तो उसने पिछले 3 मैचों में हासिल की है.

ये भी पढ़ें: असंभव: नामुमकिन जैसा है सौरव गांगुली के इन 5 रिकॉर्ड का टूटना! बड़े से बड़े धुरंधर हो गए फेल

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट रिकॉर्ड (India vs England Head to head Record)

मैच : 138
भारत जीता : 36
इंग्लैंड जीता : 52
ड्रॉ: 50

इंग्लैंड में हेड टू हेड रिकॉर्ड
मैच : 69
भारत जीता : 10
इंग्लैंड जीता : 37
ड्रॉ: 22

ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा को तो बख्श दिया, पर कोहली को नहीं छोड़ा...साउथ अफ्रीकी कप्तान ने तोड़ दिया 'विराट' रिकॉर्ड

लॉर्ड्स में कब-कब जीता भारत

भारत ने 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में जीत हासिल करने से पहले लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 1986 और 2014 में हराया था. पहली बार कप्तान कपिल देव ने चमत्कारिक प्रदर्शन करके टीम को ऐतिहासिक सफलता दिलाई थी. 1986 के बाद 2014 में ईशांत शर्मा के खतरनाक स्पैल ने इंग्लैंड को हरा दिया था. उस मैच में धोनी कप्तान थे. अब शुभमन गिल की टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

Read More
{}{}