trendingNow12793858
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

विराट ने नहीं सुधारी गलती...कोहली के संन्यास पर अंग्रेज क्रिकेटर का विस्फोटक बयान, बताया रिटायरमेंट का कारण

Virat Kohli Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह फैसला किया. कोहली के रिटायरमेंट पर दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट ने बड़े-बड़े बयान दिए. 

विराट ने नहीं सुधारी गलती...कोहली के संन्यास पर अंग्रेज क्रिकेटर का विस्फोटक बयान, बताया रिटायरमेंट का कारण
Rohit Raj|Updated: Jun 09, 2025, 09:40 PM IST
Share

Virat Kohli Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह फैसला किया. कोहली के रिटायरमेंट पर दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट ने बड़े-बड़े बयान दिए. अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सनसनी मच गई है. 

विराट ने क्यों लिया संन्यास?

पनेसर का मानना है कि ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद के साथ बार-बार होने वाली समस्याओं का कोई संभावित समाधान न मिलने के कारण विराट ने संन्यास ले लिया. 50 टेस्ट खेलने वाले इस स्पिनर का मानना है कि  कोहली को इंग्लैंड के अपने पिछले दौरों की तुलना में इस बार हिलती हुई गेंद से निपटना अधिक कठिन लगता. 2018 में विराट ने 2014 के एक निराशाजनक दौरे के बाद इंग्लैंड में शानदार वापसी की थी.

पनेसर ने क्या कहा?

बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, ''कोहली के साथ जो हुआ है, वह यह है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के खिलाफ, पांचवीं स्टंप लाइन, खासकर ऑस्ट्रेलिया में तेज उछाल वाली पिचों पर वह संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने शायद सोचा कि इंग्लैंड में गेंद और अधिक स्विंग करेगी.  उन्होंने शायद कोई समाधान नहीं निकाला है और मुझे लगता है कि यह शायद एक कारण रहा है कि उन्होंने संन्यास लेने और अपनी सारी ऊर्जा आरसीबी और भारत के लिए वनडे क्रिकेट में लगाने का फैसला किया.''

ये भी पढ़ें: IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 10 सुपरस्टार! खतरे में करियर, अचानक ले सकते हैं संन्यास

2018 जैसा करने की थी चुनौती

पनेसर ने कहा कि कोहली के पास 2018 में वापसी करने के जवाब थे, लेकिन अपने करियर के इस पड़ाव पर ऐसा करना स्वाभाविक रूप से कहीं अधिक कठिन होगा. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में सभी प्रारूपों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टेस्ट क्रिकेट के लिए एक शानदार राजदूत रहे हैं. उन्हें शायद लगता है कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है और शायद लगता है कि अब युवाओं के लिए कदम बढ़ाने का समय आ गया है. कोहली के लिए 2018 में वही प्रदर्शन दोहराना बहुत मुश्किल होगा. सीधा सा तथ्य यह है कि वह पिछले 12 से 18 महीनों से ऑफ स्टंप के बाहर उस गेंद के साथ संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें उस समस्या का कोई समाधान नहीं मिला है, जो उन्हें चौथे और पांचवें स्टंप पर है.''

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं...23 साल का यह खिलाड़ी बनेगा अगला विराट कोहली! थोक के भाव में बनाता है रन

'अगला सुपरस्टार मिल जाए'

सौराष्‍ट्र प्रो टी20 लीग में कमेंट्री कर रहे पनेसर ने कहा, "वह सोच रहे हैं कि युवा खिलाड़ियों को मौका देना और उम्मीद है कि अगला सुपरस्टार मिल जाए, भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर है.'' कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिससे ड्रेसिंग रूम में एक बड़ा खालीपन आ गया है. शुभमन गिल 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ बदलाव के दौर में टीम की कप्तानी करेंगे.

Read More
{}{}