भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी बार आईसीसी फाइनल 2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) में हुआ था. न्यूजीलैंड ने तब भारत को एक करीबी मुकाबले में हराकर अपना पहला और एकमात्र आईसीसी व्हाइट-बॉल खिताब जीता था. क्रिस केर्न्स ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी. क्रिस केर्न्स ने शतक जड़कर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से जीत दिलाई थी, जिससे भारत का दिल टूट गया था. क्रिस केर्न्स ने उस मैच में नाबाद 102 रन बनाए थे.
ICC टूर्नामेंट में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
ICC टूर्नामेंट्स में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने आखिरी बार 2 मार्च 2025 को इसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप-A मैच में कीवी टीम को 44 रनों से मात दी थी. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले गए ICC टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का भारत पर दबदबा आज भी कायम है.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 10 बार मुकाबला हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने चार मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीते हैं. एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर दबदबा बनाया हुआ है. दोनों टीमों के बीच हुए सभी तीनों मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत हासिल की है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ 2 बार मुकाबले हुए हैं. साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में 4 विकेट से मात देकर खिताब जीता था. वहीं, भारत ने 2 मार्च 2025 को इसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप-A मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था.
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को इस मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 50 वनडे मैचों में भारत को हराया है. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. इसके अलावा 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है.
आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी नॉकआउट मैचों में चार बार भिड़ चुके हैं, जिसमें ब्लैककैप्स ने मैन इन ब्लू पर 3-1 की बढ़त हासिल की है. उनके मुकाबलों में 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 और 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शामिल हैं. भारत को एकमात्र सफलता 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली थी.