India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले में कुछ ही घंटे बाकी हैं. दुबई के मैदान में 9 मार्च को दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देंगी. इससे पहले तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के स्टार सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफों के पुल बांद दिए. स्काई ने साफ किया कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को मात देकर ट्रॉफी जीतने वाली है.
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि रोहित शर्मा सबसे ईमानदार और साफ दिल वाले इंसान हैं जिन्होंने हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया. सूर्यकुमार ने यहां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, 'वह बहुत स्वाभाविक और सहज इंसान हैं. वह कुछ भी करते हैं उसमें दूसरों को आगे रखते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं. उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है.
स्काई ने की भविष्यवाणी
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'वह हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. वह मैदान के अंदर और बाहर बेहद स्वाभाविक इंसान है. उनका दिल साफ है और वह बहुत ईमानदार हैं. भारत कल फाइनल जीतने जा रहा है। भारत पिछले दो वर्ष से शानदार क्रिकेट खेल रहा है और उन्हें इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहिए.'
ये भी पढ़ें... IND vs NZ: 25 साल का सूखा खत्म करने को तैयार न्यूजीलैंड... हार के बाद पता चला जीत का फॉर्मूला, कीवी बल्लेबाज ने खोला राज
क्या रोहित लेंगे संन्यास?
रोहित शर्मा के संन्यास के चर्चे तेज हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल के बाद रोहित शर्मा वनडे से संन्यास का ऐलान कर देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से भी इस बारे में सवाल किया गया. शुभमन गिल ने साफ किया कि अभी सभी का फोकस चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर है. रोहित के संन्यास को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है.