trendingNow12666974
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: श्रेयस का वार.. फिर वरुण का प्रहार, कीवियों को रौंद भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल की जंग

जीत की हैट्रिक के साथ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रलिया से भिड़ेगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी.

IND vs NZ: श्रेयस का वार.. फिर वरुण का प्रहार, कीवियों को रौंद भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल की जंग
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 02, 2025, 10:30 PM IST
Share

India vs New Zealand Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. सेमीफाइनल में पहुंच चुकी इस टीम ने टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई. इसके साथ ही भारत अपने ग्रुप-ए में नंबर-1 पर रहा.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (79), अक्षर पटेल (42) और हार्दिक पांड्या (45) की पारियों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम को वरुण चक्रवर्ती (5 विकेट) ने लक्ष्य का हासिल नहीं करने दिया. उन्होंने पंजा खोला, जिससे पूरी कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ही ढेर हो गई. उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारत का सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. यह मैच दुबई में ही 4 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में 5 मार्च को होगा.

वरुण के पंजे से न्यूजीलैंड पस्त

भारत से मिले 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके दोनों ओपनर 50 रन के अंदर पवेलियन लौट गए. हालांकि, केन विलियमसन (81) एक छोर पर जम गए, जिससे लग रहा था कि न्यूजीलैंड यह मैच निकाल लेगा. उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और आखिर में वह अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अंतिम ओवरों में लगातार विकेट चटकाकर कीवी टीम की पारी को समेट दिया. बीच के ओवरों में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये. कुलदीप यादव को दो सफलता मिलीं. हार्दिक पांड्या, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

अय्यर-अक्षर और हार्दिक ने संभाला मोर्चा

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के 30 रन पर टॉप-3 बैट्समैन पवेलियन लौट चुके थे. शुभमन गिल 15 रन, रोहित शर्मा 2 रन और विराट कोहली ने 11 रन बनाए. शुरुआती झटकों के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 98 रनों की बड़ी साझेदारी की. अक्षर 42 रन बनाकर आउट हो गए. अर्धशतक बनाकर खेल रहे अय्यर भी 79 रन पर कैच थमा बैठे. उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल थे. इसके बाद अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने तेज बैटिंग करते हुए 45 रन जोड़े, जिससे भारत 249 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में कामयाब रहा. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए.

सेमीफाइनल में इन टीमों की टक्कर

पहला सेमीफाइनल - 4 मार्च - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई
दूसरा सेमीफायनल - 5 मार्च - साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर

Read More
{}{}