मोहम्मद सिराज, ये नाम इन दिनों चर्चा में है. टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज ने इंग्लैंड को उसके घर में पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 23 विकेट लेकर खलबली मचा दी और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इनमें से एक रिकॉर्ड सेना देशों में सबसे बड़े मैच विनर बॉलर का भी है, जिसमें सिराज दिग्गज बुमराह को टक्कर दे रहे हैं. आईए हम आपको टीम इंडिया की जीत में सेना देशों के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
जसप्रीत बुमराह
सेना देश में मिली जीत में सबसे अहम योगदान भारत की तेज गेंदबाजी के लीडर जसप्रीत बुमराह का आता है. बुमराह इस मामले में नंबर 1 पर हैं. उन्होंने अभी तक सेना देशों में मिली जीत में कुल 63 विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वर्कलोड के चलते उन्हें आराम दिया गया. हालांकि, उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले जिसमें वे 14 विकेट लेने में कामयाब रहे.
मोहम्मद सिराज
ओवल टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजी के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत दिलाई. सेना देशों में मिली जीत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 2 पर सिराज का नाम आता है. सिराज ने सेना देशों में मिली जीत में 51 विकेट झटके हैं.
इरापल्ली प्रसन्ना
इस लिस्ट में तीसरा नाम इरापल्ली प्रसन्ना का आता है, वे इस लिस्ट में शामिल पहले स्पिनर हैं. इरापल्ली ने सेना देश में मिली जीत में 38 विकेट लिए हैं.
इशांत शर्मा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लंबे चौड़े कद के भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम आता है. ईशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सेना में मिली टेस्ट जीत में 34 विकेट झटके हैं.
भगवंत चंद्रशेखर
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज भगवत चंद्रशेखर इस मामले में पांचवें पायदान पर काबिज हैं. उन्होंने अभी तक सेना देशों में मिली भारतीय टीम की जीत में 34 विकेट का योगदान दिया है.